भारत पेट्रोलियम में निकली 147 पदों के लिए भर्तियां, ऐसे करें अप्लाई

0
533

भारत पेट्रोलियम ने कई पदों के लिए आवेदन मंगाए हैं। BPCL ने एक नोटिफिकेशन जारी करते हुए कैमिस्ट ट्रेनी- 13, ऑपरेटर ट्रेनी- 12, जनरल वर्कमेन- B ट्रेनी कैमिकल- 63, जनरल वर्कमेन- B ट्रेनी मैकेनिकल- 32, जनरल वर्कमेन- B ट्रेनी इलेक्ट्रिकल- 10, जनरल वर्कमेन- B ट्रेनी इंस्ट्रूमेंटेशन- 17  के पदों पर आवेदन मांगे हैं।

यदि आप भी नौकरी की तलाश में है और इस आवेदन के अनुसार आपकी शैक्षिक योग्यता है तो नीचे इस नौकरी से जुड़ी अन्य जानकारी दी गई। ध्यान से फॉर्म भरें और जल्द से जल्द भरें।

शैक्षिक योग्यता
कैमिस्ट ट्रेनी के लिए कैमिस्ट्री में एमससी होनी जरूरी है खासतौर पर 60 फीसदी अंकों से पास। इसके अलावा अन्य पदों के लिए गेजुएट पास।

आयु सीमा
आवेदक की आयु 18-30 वर्ष होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग को नियमों के अनुसार आयुसीमा में छूट मिलेगी।

पे स्केल
अलग-अलग पदों के अनुसार सैलरी तय की गई। सैलरी का पहला पे स्केल 11500- 20000 तक वहीं दूसरा पे स्केल 13500-31000 तक मिलेगा।

आवेदन करने के लिए: भारत पेट्रोलियम लिमिटेड की वेबसाइट bharatpetroleum.com पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें:

रूचि के अनुसार खबरें पढ़ने के लिए यहां किल्क कीजिए

ताजा अपडेट के लिए लिए आप हमारे फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल को फॉलो कर सकते हैं