सलमान खान ने अपने फैन्स को 26 जनवरी का दिया तोहफा, रिलीज किया Bharat का टीजर

0
460

मुम्बई: बॉलीवुड ‘सुल्तान’ सलमान खान (Salman Khan) ने अपनी फिल्म ‘भारत’ (Bharat) का टीजर रिलीज कर दिया है। इस फिल्म के काफी समय से सोशल मीडिया पर प्रमोशन चल रहे थे और अब फिल्म का टीजर जारी कर दिया है। सलमान खान के साथ इस फिल्म कैटरीना कैफ भी नजर आएंगी जिनकी तस्वीरें पहले ही सामने आ गई थी।

इसके अलावा तब्बू, जैकी श्रॉफ, दिशा पटानी, नूरा फतेही औऱ सोनाली कुलकर्णी भी मुख्य भूमिका में है।  टीजर की शुरूआत में सलमान खान के दमदार डायलॉग से होती है, जिसमें वह कहते हैं ” अक्सर लोग मुझसे पूछते हैं, मेरा सरनेम क्या है, जाति क्या है, धर्म क्या है..और मैं उनसे मुस्कुराके कहता हूं। इस देश के नाम पे मेरे बाबूजी ने मेरा नाम भारत रखा। अब इतने बड़े नाम के आगे जाति, सरनेम और धर्म लगाके…न तो अपना और न ही इस देश का मान कम कर सकता हूं।

ये भी देखें: Luka Chuppi का ट्रेलर रिलीज, बोल्ड टॉपिक पर बनाई कॉमेडी फिल्म

बता दें टीजर में सलमान के जवानी से लेकर बूढ़े होने तक के कई फेज दिखाए गए हैं। सलमान खान इंडियन नेवी की ड्रेस में भी नजर आए। फिल्म की कहानी क्या है इसका कोई अंदाजा नहीं लगा सकते लेकिन इतना जरूर कहा जा सकता है कि फिल्म का नाम भारत है तो फिल्म देशभक्ति के इर्द-गिर्द ही बुनी गई होगी।

फिल्म भारत का डायरेक्शन अली अबास जफर ने किया है। सलमान के फैंस को इस फिल्म के लिए ईद तक का इंतजार करना होगा।

ये भी पढ़ें:
जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल के पहले दिन हुआ बड़ा हादसा, फोटोजर्नलिस्ट समेत 3 लोग घायल
नॉनवेज खाने वाले, वेज खाने वालों की तुलना में ज्यादा हेल्दी, AIIMS डॉक्टर्स हैरान
एक आतंकी जिसे अशोक चक्र से नवाजा जाएगा, जानिए क्यों?
रजाई के साथ शादी करने जा रही यह महिला, छपवाए शादी के कार्ड, देखें Video

ताजा अपडेट के लिए लिए आप हमारे फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल को फॉलो कर सकते हैं