भाभी जी श‍िल्पा श‍िंदे करने जा रही राजनीति में एंट्री, ज्वाइन करेंगे ये पार्टी

36337

मुम्बई: टीवी की फेमस अभिनेत्री शिल्पा शिंदे जल्द राजनीति में दस्तक दे सकती हैं। ऐसी खबरें तेज हैं कि शिल्पा कांग्रेस पार्टी में शामिल हो सकती हैं। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक मंगलवार को महाराष्ट्र कांग्रेस की बैठक में शिल्पा शिंदे पार्टी में शामिल हो सकती हैं। महाराष्ट्र कांग्रेस के एक नेता ने शिल्पा शिंदे के पार्टी में शामिल होने की पुष्टी की है।

टाइम्स नाउ की र‍िपोर्ट के मुताब‍िक ब‍िग बॉस 11 की व‍िनर कांग्रेस पार्टी में एंट्री कर सकती हैं। इस र‍िपोर्ट पर अब तक श‍िल्पा श‍िंदे का कोई बयान नहीं आया है। बता दें, श‍िल्पा से पहले करीना के कांग्रेस में शामिल होने की खबर सामने आई थी और इस खबर को करीना ने अफवाह बताया था।

शिल्पा शिंदे टेलीविजन के मशहूर सीरियल ‘भाभी जी घर पर हैं’ में ‘अंगूरी भाभी’ नाम के किरदार की भूमिका निभा चुकी हैं, हालांकि उन्होंने साल 2016 की शुरुआत में शो को लेकर उठे विवाद के कारण इस सीरियल को छोड़ दिया था। इसके बाद उन्होंने टीवी रियलटी शो ‘बिग बॉस 11 में भाग लिया और विनर भी बनी।

गौरतलब है कि शिल्पा शिंदे ने सोशल मीडिया से दूरी बना ली है। इसका कारण बिगबॉस 12 की विनर दीपिका कक्कड़ रही। बताया जाता है कि ब‍िग बॉस व‍िनर दीप‍िका कक्कड़ के विनर बनने पर श‍िल्पा काफी नाराज थीं। उन्होंने दीप‍िका के ख‍िलाफ कई ट्वीट भी किए। इसके बाद उन्हें सोशल मीडिया पर दीप‍िका के फैंस ने जमकर ट्रोल किया। जिसके बाद उन्होंने अपना ट्विटर बंद कर दिया।

ये भी पढ़ें:
UGC Net 2019: जून में इन तारीखों पर होगी परीक्षा, जानिए कब से शुरू होंगे रजिस्ट्रेशन
सलमान खान की मां के सॉन्ग पर सोनाक्षी सिन्हा ने किया ‘टोटल धमाल’, देखें Video
बंगाल विवाद: ममता दीदी ने नरेन्द्र मोदी पर छोड़े 10 वार, बताया देश का अगला PM कौन?
ममता को बड़ा झटका, सुप्रीम कोर्ट ने कहा- CBI के सामने पेश हों पुलिस कमिश्नर राजीव कुमार
सरला देवी स्कॉलरशिप दे रही है 75 हजार रूपये पाने का मौका, जानें कैसे करें आवेदन
सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है मासूम बच्‍चों की ये ‘SelfiewithAFootwear’, देखें
जारी हुआ WhatsApp का Lock फीचर, अब होंगे आपके मैसेज सेफ, जानिए कैसे

ताजा अपडेट के लिए लिए आप हमारे फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल को फॉलो कर सकते हैं