ये हैं गूगल के बेहतरीन ऐप्स, सेल्फी से लेकर लिंक्स तक शेयर करना है आसान

0
517

गैजेट्स डेस्क: रोज नए-नए गैजेट्स/ ऐप्स बाजार में लॉन्च हो रहे हैं। इतने गैजेट्स/ऐप्स के बीच हमें समझ नहीं आता है कि कौन-सा ऐप्स किस का काम है। इसलिए आज हम आपके लिए कुछ ऐसे ऐप्स लेकर आए है जो आपकी बेस्ट सेल्फी पिक्चर के आलावा म्यूजिक, वीडियो, मेल और लिंक्स को आसानी से शेयर करने के काम आएगा। ये सभी ऐप्स गूगल के द्वारा जारी किए गए है। तो डालिए एक नजर और यदि पसंद आए तो अभी कीजिए प्ले स्टोर से डाउनलोड।
app-Selfissimo-

सेल्फीसिमो- ऑटो मेटेड सेल्फी फोटोग्राफर की तरह है जो आपके पोज़ देने पर ब्लैक एंड वाइट फोटो कैप्चर करेगी। पोज़ देने का मौका देती रहेगी और रुकते ही फोटो कैप्चर करेगी। सेशन खत्म करने के लिए स्क्रीन पर टैप करने के बाद अपनी पसंद के फोटो सेव कर सकते हैं।
-scrubbies

स्क्रबीज़- इससे वीडियो प्लेबैक स्पीड और डायरेक्शन आसानी से फेरबदल कर सकते हैं। किसी एक्शन को हाइलाइट करना है। कुछ फीचर्स का उपयोग करने के लिए उंगलियों के जेस्चर्स से स्क्रब करना होगा जो डीजे रीमिक्स करने जैसा फील देगा। एप केवल आईओएस के लिए है।
storyboardapp

स्टोरीबोर्ड- एंड्रॉयड यूज़र्स के लिए है। इसकी मदद से वीडियो को सिंगल पेज कॉमिक लेआउट की तरह बना सकते हैं। प्रोसेसिंग डिवाइस पर होगी, इसलिए परफॉरमेंस भी डिवाइस पर निर्भर करेगा। एप अपने आप वीडियो फ्रेम चुन लेगी, लेआउट बनाएगी। कुल 6 विजुअल स्टाइल दिए हैं।
Unroll.me

अनरोल.मी- वेबसाइट का ही एप वर्जन है। इनबॉक्स में देख कर बताती है कि कौन से ईमेल सब्सक्रिप्शन स्पैम हैं और कौनसे आपने खुद सब्सक्राइब किए हैं। जो नहीं चाहिए उन्हें हटा सकते हैं। अपने ईमेल इनबॉक्स को साफ सुथरा रखने का सबसे आसान और तेज़ उपाय है।

Linkfy

लिंकफी- इंटरनेट या सोशल मीडिया पर लिंंक शेयर करने या चेक करने के लिए ये मददगार टूल है। कई बार जब लिंक फॉरवर्ड हो कर आती है तो समझने में दिक्कत होती है, ये चेक करने के साथ लिंक छोटी भी कर देगी। शेयरिंग सेव भी कर सकते हैं। लेकिन ये पेड एप है।

ये भी पढ़ें- 

रूचि के अनुसार खबरें पढ़ने के लिए यहां किल्क कीजिए

(खबर कैसी लगी बताएं जरूर। आप हमें फेसबुकट्विटर और यूट्यूब पर फॉलो भी करें)