गैजेट्स डेस्क: जहां टेलीकॉम कंपनियां लगातार जियो का मुकाबला करने के लिए अपने ऑफर्स में लगातार बदलाव कर रही है वहीं अब स्मार्टफोन्स कंपनियां भी इस रेस में उतर आई हैं। दरअसल, नए साल की शुरूआत होनी ही वाली ऐसे में कंपनियों ने स्मार्टफोन्स लवर्स को लुभाने के लिए फोन्स की कीमत में बदलाव किया है। अगर आप भी स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं और आपका बजट ज्यादा नहीं है तो हम आपको 3000 तक के कुछ फोन्स लेकर आए है।
Karbonn A40 Indian
कीमत: 2,899 रुपये
क्या है खास- इसमें 4 इंच का डिस्प्ले दिया गया है जिसका पिक्सल रेजोल्यूशन 800×480 है। यह फोन क्वाड-कोर प्रोसेसर और 1 जीबी रैम से लैस है। यह एंड्रॉयड नॉगट पर काम करता है। इसमें 2 एमपी का रियर कैमरा और 0.2 एमपी का फ्रंट फेसिंग कैमरा दिया गया है। फोन को पावर देने के लिए इसमें 1400 एमएएच की बैटरी दी गई है।
Intex Aqua A4
कीमत: 2,999 रुपये
क्या है खास- इसमें 4 इंच का डब्ल्यूवीजीए डिस्प्ले दिया गया है जिसका पिक्सल रेजोल्यूशन 480 x 800 है। यह फोन 1.3 गीगाहर्ट्ज क्वाड-कोर एससी9832 प्रोसेसर और 1 जीबी रैम से लैस है। इसमें 8 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है। फोटोग्राफी के लिए इसमें 5 मेगापिक्सल का ऑटोफोकस कैमरा दिया गया है। वहीं इसमें 2 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। फोन को पावर देने के लिए इसमें 1750 एमएएच की लीथियम-आयन बैटरी दी गई है।
Sansui Horizon 1
कीमत: 2,999 रुपये
क्या है खास- सैंसुई Horizon 1 में 4.5 इंच का FWVGA डिस्प्ले दिया गया है। इस फोन में 1.3GZh क्वाड कोर SC9832 प्रोसेसर दिया गया है। फोन में 1 जीबी रैम दी गई है। फोन की इनबिल्ट स्टोरेज 8 जीबी की है। सैंसुई Horizon 1 में ऑटोफोकस के साथ 5 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है। फोन में सेल्फी और वीडियो चैट के लिए 3.2 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी दिया गया है। यह फोन में 2000 एमएएच की बैटरी दी गई है।
iVooMi Me4
कीमत 2,999
क्या है खास- आईवूमि Me4 में 4.5 इंच का डिस्प्ले और 1 जीबी की रैम दी गई है। फोन में 8 जीबी की इंटरनल मैमोरी दी गई है। कैमरे की बात करें तो फोन में फोटोग्राफी के लिए एलईडी फ्लैश के साथ 5 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है। साथ ही 5 मेगापिक्सल का ही फ्रंट कैमरा भी दिया गया है। पावर बैकअप के लिए फोन में 2,000mAH की बैटरी दी गई है।
Lava A51
कीमत 2,566
क्या है खास- इस फोन में 4.5 इंच का WVGA TFT टचस्क्रीन डिस्प्ले दिया गया है। फोन में 1.2 गीगाहर्ट्ज क्वाड कोर प्रोसेसर मौजूद है। फोन में 512 रैम और 8 जीबी की स्टोरेज दी गई है। ड्यूल सिम के साथ आने वाला यह स्मार्टफोन 1750 एमएएच बैटरी से लैस है। फोटोग्राफी के लिए फोन में 5 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और फ्रंट में VGA कैमरा दिया गया है।
ये भी पढ़ें-
34 साल पुराना रिकॉर्ड ही नहीं, इस मैच ने बहुत कुछ बदला रोहित की कप्तानी में
पीएम मोदी का तीन तलाक था बहाना – नाजायज़ संबंधों को था छुपाना !
सुरक्षा की गारंटी मिले तो यौन सम्बन्ध की मांग करने वालों के नाम बता सकती है ये हीरोइन
रूचि के अनुसार खबरें पढ़ने के लिए यहां किल्क कीजिए
- जॉब्स की खबरों के लिए यहां किल्क कीजिए
- फिल्मों के ट्रेलर और खबरों के लिए यहां किल्क कीजिए
- वीडियो देखने के लिए यहां किल्क कीजिए
- दिनभर की बड़ी खबरों के लिए यहां किल्क कीजिए
(खबर कैसी लगी बताएं जरूर। आप हमें फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फॉलो भी करें)