बाकू: पाकिस्तान में बिगड़ी अर्थव्यवस्था को ठीक करने के लिए एक अनोखा रास्ता निकाला लेकिन अब सोशल मीडिया पर पाक की मानसिकता की आलोचना हो रही है। दरअसल, पाक सरहद चेंबर ऑफ कॉमर्स एण्ड इंडस्ट्री ने हाल ही में एक इनवेस्टमेंट समिट का आयोजन किया।
जिसमें इनवेस्टर्स के मनोरंजन के लिए बेली डांसरों का प्रोग्राम रखा गया। इस समिट का आयोजन 4 से 8 सितंबर को अजरबैजान के बाकू में किया गया था। इस वीडियो में एक शख्स डांसर की फोटो लेते दिखा। वीडियो से साफ जाहिर होता है कि पाकिस्तान ने इन्वेस्टर्स को लुभाने के लिए यह प्रोग्राम रखा।
पाकिस्तान की पत्रकार गुल बुखारी ने अपने ट्विटर पर इस डांस का वीडियो शेयर किया है। वीडियो के वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर पाकिस्तान की इस हरकत की आलोचना हो रही है। एक यूजर ने लिखा कि इन्वेस्टर्स को आकर्षित करने के लिए पाकिस्तान के पास बेली डांसिंग के अलावा कुछ नहीं है।
एक अन्य यूजर ने लिखा-पाकिस्तान अपनी अर्थव्यवस्था को स्थिर करने के लिए बाल, भैंस, गधा, कुत्ता और सुअर बेचने से लेकर बेली डांस बेचने पर आ गया है। इससे उसकी मानसिकता का पता लगता है।
देखें वीडियो-
When General Doctrine Chief Economist tries to lure investors into the Pakistan Investment Promotion Conference in Baku, Azerbaijan with belly dancers…. pic.twitter.com/OUoV85wmnV
— Gul Bukhari (@GulBukhari) September 7, 2019