बेलारूस: अगर आप भी सूत्रों के हवाले से खबर लिखने वाले पत्रकारों में से है। तो जरा सावधान हो जाए। दरअसल बेलारूस के एक पत्रकार ने बर्फ पर हॉकी खेलने वाली टीम के बारे में एक दावा किया था। दावा गलत साबित होने पर उन्हें कैमरे के सामने अखबार खाकर इसकी कीमत चुकानी पड़ी।
बीबीसी की खबर के अनुसार व्यासेलव फेडोरेनकोव बेलारूस के मशहूर खेल अखबार प्रेसबॉल के संपादक हैं। उन्होंने अपनी खबर में दावा किया था कि कांटिनेंटल हॉकी लीग (केएचएल) के प्ले ऑफ में डायनमो मिंस्क की टीम नहीं पहुंचेगी। इसके साथ ही उन्होंने ये भी दावा किया था कि अगर उनकी ये खबर गलत साबित हुई तो वे अपने लिखे शब्द को खाएंगे।
डायनमो मिंस्क की टीम ने अच्छे खेल की बदौलत पत्रकार को गलत साबित करते हुए प्ले ऑफ में पहुंच गई। इसके बाद पत्रकार को अपने वादे मुताबिक प्रेसबॉल अखबार के पन्नों को कैमरे के सामने खाना पड़ा।
बताया जा रहा है कि पत्रकार व्यासेलव फेडोरेनकोव ने अखबार के पन्नों का पहले सूप बनाया फिर उसे पी गए। उन्होंने अखबार के उसी हिस्से को खाया जितने में उनकी खबर प्रकाशित हुई थी। अखबार खाने की तस्वीरें ली गईं और उसे अगले दिन प्रकाशित की गई।
तो आप ये खबर उन तमाम पत्रकारों के लिए एक उदाहरण है जो अपनी खबरों को सूत्रों के हवाले से प्रकाशित तो कर देते है लेकिन उसकी सत्यता साबित नहीं कर पाते…तो संभल जाए और इस खबर को एक सीख के तौर पर ले।
- अन्य जॉब्स की खबरों के लिए यहां किल्क कीजिए
- ट्रेंडिग खबरों के लिए यहां किल्क कीजिए
- दिनभर की बड़ी खबरों के लिए यहां किल्क कीजिए
- लाइफस्टाइल और जरा हटके खबरों के यहां किल्क कीजिए।
(खबर कैसी लगी बताएं जरूर। आप हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो भी कर सकते हैं)