रिलीज से पहले सलमान खान की Notebook सबसे प्रत्याशित फिल्मों की सूची में शामिल!

4331
13794

मुम्बई: इस शुक्रवार रिलीज होने वाली सलमान खान फिल्म्स की नोटबुक अभी से सुर्खियों में बनी हुई है। फिल्म के लिए जबरदस्त उत्साह को देखते हुए, आईएमडीबी ने नोटबुक को सबसे प्रत्याशित फिल्म घोषित किया है। बॉलीवुड में दो नए चेहरों का परिचय देते हुए, नोटबुक के साथ ज़हीर इकबाल और प्रनूतन बॉलीवुड में अपनी शुरुआत कर रहे है।

नवोदित कलाकारों की फ्रेश केमिस्ट्री फ़िल्म की रिलीज़ से पहले ही वाहवाही बटोर रही है जिसने दर्शकों को फ़िल्म के प्रति प्रत्याशित कर दिया है। सलमान खान फिल्म्स ने दर्शकों की जिज्ञासा से वाकिफ़ करवाते हुए आईएमडीबी सूची के परिणाम को सोशल मीडिया पर साझा किये है।

कश्मीर की खूबसूरत वादियों में फिल्माई गयी, नोटबुक नेशनल अवार्ड विजेता नितिन कक्कड़ द्वारा निर्देशित है और इसे सलमान खान द्वारा प्रस्तुत किया गया है। फिल्म के साथ जहीर इकबाल और प्रनूतन बॉलीवुड में अपनी शुरुआत कर रहे है।

कश्मीर की पृष्ठभूमि में स्थापित “नोटबुक” दर्शकों को एक रोमांटिक सफ़र पर ले जाएगी, जिसे देख कर आपके जहन में सवाल उमड़ पड़ेगा कि, क्या आप किसी ऐसे व्यक्ति के साथ प्यार में पड़ सकते हैं जिससे आप कभी मिले नहीं है? नोटबुक को कश्मीर की खूबसूरत घाटियों में फ़िल्माया गया है, जिसमें दो प्रेमी फिरदौस और कबीर की प्रामाणिक प्रेम कहानी के साथ-साथ बाल कलाकारों की दमदार कास्टिंग देखने मिलेगी जो कहानी में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।

नितिन कक्कड़ द्वारा निर्देशित यह फ़िल्म सलमान खान, मुराद खेतानी और अश्विन वर्दे द्वारा निर्मित है। फ़िल्म “नोटबुक” 29 मार्च, 2019 को रिलीज होने के लिए तैयार है।
ये भी पढ़ें:
जानिए 27 मार्च को किस समय है शीतला सप्तमी का शुभ मुहूर्त
35 साल में गांधीजी ने पृथ्वी के 2 चक्कर के बराबर पैदल यात्राएं कीं, रिसर्च में खुले सेहत से जुड़े कई राज
#WhoKilledShastri: लाल बहादुर शास्त्री की मौत या हत्या? फिल्म का ट्रेलर मांग रहा है कई गंभीर सवालों के जवाब
आज से जेकेके में भारत की कलाओं पर आधारित पांच दिवसीय फेस्टिवल की शुरूआत
राहुल गांधी का नया नारा हर साल 72 हजार, जानिए क्या है कांग्रेस की NYAY योजना?
कामचलाऊ रवैया महंगी डिग्रियों से करता मोहभंग
जो पाकिस्तान को एक गाली देगा, उसको मैं 10 गाली दूंगा: कश्मीरी नेता
सावधान: गर्म चाय पीने के शौकीन हैं तो पढ़े ये खबर, वरना जल्द हो सकती है ये गंभीर बीमारी

ताजा अपडेट के लिए लिए आप हमारे फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल को फॉलो कर सकते हैं

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here