इस बड़े मीडिया हाउस के एंकर पर लगे न्यूड फोटोज खरीदेने के आरोप, 3 साल में खर्च किए 37 लाख

0
198

ब्रिटेन के ‘द सन’ सामाचार पत्र के मुताबिक, BBC News ने अपने एक एंकर को सस्पेंड कर दिया है। उस पर आरोप हैं कि उसने कई सालों तक लाखों रुपए खर्च कर नाबालिग से उसकी न्यूड फोटोज खरीदी थीं। ये आरोप लड़की की मां ने लगाए हैं।

मां ने द सन को बताया कि इन पैसों से उनकी बेटी कोकेन खरीदती थी। उन्होंने कहा अगर पत्रकार ने उसकी बेटी को पैसे भेजने नहीं बंद किए होते वो मर चुकी होती। कोकेन का उसकी सेहत पर काफी बुरा असर पड़ा है। दावा किया कि एंकर ने उसकी बेटी को 3 सालों में 35 हजार पाउंड, यानी 37 लाख रुपए दिए और इनके बदले उसकी तस्वीरें खरीदीं।

ये ही नहीं उन्होंने ये भी बताया कि एंकर ने उसकी बेटी से कई बार अश्लील हरकतें करने को भी कहा था। द सन ने दावा किया है कि खबर छपने के बाद एंकर ने कई बार पीड़ित लड़की को फोन किया।

ये भी पढ़ें: घर से बाहर न निकलें, दिल्ली में यमुना नदी में बाढ़ का खतरा, 7 राज्यों में 56 मौतें, जानें पूरा अपडेट

मां का आरोप BBC ने एक्शन लेने में की देरी
मामला सामने आने के बाद BBC पर आरोप लग रहे हैं कि उसने एंकर पर सही समय पर एक्शन नहीं लिया। नग्न तस्वीरों के मामले में पत्रकरा पर पहला आरोप मई में लग चुका था। इसके एक महीने बाद तक वो शो करते रहा। इसके बाद पीड़ित परिवार ने उसकी हकीकत उजागर करने के लिए दूसरे मीडिया हाउस का सहारा लिया।

वहीं, BBC ने कहा है कि मामले की जांच, सबूतों और तथ्यों को जांचने के बाद ही एक्शन लिया गया। एक्शन लेने में लापरवाही बरतने के आरोपों पर BBC की कल्चर एडिटर केटी रजल ने कहा है कि ऐसा इसलिए हुआ, क्योंकि परिवार ने ठीक से रिस्पॉन्स नहीं किया।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।