आतंकी हमलों से दहला स्पेन: 13 लोगों की मौत, 50 से ज्यादा घायल

0
377

कैंब्रिल्स: स्पेन के बार्सिलोना में एक भीड़-भाड़ वाली सड़क पर एक ड्राइवर ने अपना वैन भीड़ में घुसा दिया, जिसमें कम से कम 13 लोगों की मौत हो गई। वहीं स्पैनिश पुलिस का कहना है कि उन्होंने कैम्ब्रिल्स में एक दूसरे संभावित आतंकी हमले को रोकते हुए चार संदिग्ध आतकियों को मार गिराया है। खुद को इस्लामिक स्टेट बताने वाले आतंकी संगठन आईएसआईएस ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है।

पुलिस के मुताबिक, इस हमले की चपेट में 18 देशों के नागरिक आए हैं जिनमें जर्मनी, रोमानिया, इटली, अलजीरिया, चीन जैसे देश शामिल हैं। वहीं विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने ट्वीट कर कहा कि वह स्पेन में भारत के दूतावास के साथ लगातार संपर्क में हैं। उन्होंने बताया कि अभी तक मिली जानकारी के मुताबिक किसी भारतीय के मरने की खबर नहीं है।उन्होंने ट्विटर पर बार्सिलोना हमले के लिए इमर्जेंसी नंबर +34-608769335 भी दिया।

क्षेत्रीय गृहमंत्री जोआकिम फोर्न ने एक ट्वीट में कहा, ‘हम पुष्टि कर सकते हैं कि 13 लोगों की मौत हुई और 50 से ज्यादा लोग घायल हुए।’ पुलिस ने बताया कि वैन का ड्राइवर फरार है, जबकि उन्होंने दो संदिग्धों को गिरफ्तार किया है, जिनमें से एक स्पैनिश और दूसरा मोरक्को का नागरिक बताया जा रहा है।

कहां हुआ हमला-

लास रामब्लास नाम की जिस जगह पर यह हमला हुआ, वह बर्सिलोना का हॉट स्पॉट माना जाता है। यहां पर दुकानों और रेस्तरां की भरमार है, जहां पर्यटकों का जमघट लगा रहता है और कई कलाकार देर रात तक अपनी कला का प्रदर्शन करते हैं।

हमले वाली जगह पर मौजूद चश्मदीदों ने बताया कि लोग अचानक एक के ऊपर एक गिरने लगे और वहीं दूसरे लोग अपनी जान बचाकर भागने लगे। फर्श पर लोगों की लाश थी, जिसके बगल में लोग शोर मचा रहे थे। लोग जोर-जोर से पुकार रहे थे। वहां काफी विदेशी थे।’

spain-attack_081817081927

ISIS इसे पहले भी कर चुका भीड़ पर हमला-

अगर याद हो तो पिछले साल भी यूरोप में गाड़ियों को भीड़ में घुसा कर हमले की कई घटनाएं देखने को मिली हैं। हालांकि स्पेन ऐसे हमलों से बचा हुआ था, जबकि पास की फ्रांस, बेल्जियम और जर्मनी में इस तरह की घटनाएं हो चुकी है। इस हमले के बाद बार्सिलोना की सड़कों पर अफरातफरी और दुनिया भर के नेताओं ने घटना की निंदा की है। स्पेन के शाही परिवार ने घटना की निंदा करते हुए कहा है कि उनका देश अतिवादियों के ‘आतंक’ के सामने नहीं झुकेगा।

नेताओं ने ये दिए बयान-

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ट्वीट किया, ‘स्पेन के बार्सिलोना में आतंकी हमले की अमेरिका निंदा करता है और हम हरसंभव सहायता करेंगे।’ फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रो ने कहा कि उनकी संवेदनाएं ‘त्रासद हमले’ के पीड़ितों के प्रति है। जर्मन चांसलर एंजेला मर्केल ने हमले की निंदा की। ब्रिटिश प्रधानमंत्री टेरीजा मे ने ट्विटर पर कहा कि आतंकवाद के खिलाफ लंदन स्पेन के साथ है।

barcelona-van-crash-new_1

बर्सिलोना हमले के दो संदिग्ध अरेस्ट

कैटेलान पुलिस ने कहा कि उसने एक संदिग्ध को गिरफ्तार किया है। पुलिस यूनियन के मुताबिक संदिग्ध की पहचान ड्रिस ओउकाबीर के तौर पर की गई है। इस हमले के सिलसिले में दूसरे संदिग्ध को भी गिरफ्तार किया गया है। यह जानकारी क्षेत्रीय प्रेसीडेंट ने दी। पुलिस ने उन खबरों से भी इनकार किया कि हमलावर घटनास्थल के निकट किसी बार में छिपा हुआ है. पुलिस ने बताया की वैन का ड्राइवर अभी भी फरार है।

बेरूत से मिली खबर में एक अमेरिकी निगरानीकर्ता के मुताबिक, आतंकवादी संगठन आईएसआईएस के प्रचार संगठन अमाक ने कहा है कि इस्लामिक स्टेट के ‘सैनिकों’ ने बार्सिलोना में वैन से हमला किया। खुफिया समूह एसआईटीई ने अमाक के हवाले से कहा है, ‘बर्सिलोना हमले को अंजाम देने वाले इस्लामिक स्टेट के सैनिक थे।’

रूचि के अनुसार खबरें पढ़ने के लिए यहां किल्क कीजिए

(खबर कैसी लगी बताएं जरूर। आप हमें फेसबुकट्विटर और यूट्यूब पर फॉलो भी कर सकते हैं)