Barack Obama favourite Movie list 2023 : साल 2023 खत्म होने में बस कुछ दिन ही बाकी हैं। इसी के साथ अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा ने हमेशा की तरह, इस बार भी इस साल की टॉप पसंदीदा फिल्मों के नाम की सूची जारी कर दी है। बराक ओबामा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर साल 2023 की पसंदीदा फिल्मों की लिस्ट शेयर की है।
इस लिस्ट में पूर्व राष्ट्रपति ने अपनी टॉप फिल्मों का खुलासा किया है। बता दें की, उन्होंने अपनी पसंदीदा फिल्मों में द होल्डओवर्स, ओपेनहाइमर और पास्ट लाइव्स जैसी फिल्मों के प्रदर्शन का भी जिक्र किया है। अपनी पसंदीदा फिल्मों की इस लिस्ट में ओबामा अमेरिकन फिक्शन, पोलाइट सोसाइटी और ए थाउज़ेंड एंड वन, मॉन्स्टर, एयर, एनाटॉमी ऑफ ए फ़ॉल, ब्लैकबेरी को शामिल किया है।
ये भी पढ़ें : ऐक्ट्रेस ईशा कोप्पिकर ने 14 साल बाद पति टिमी नारंग से लिया तलाक…जानिए क्या है वजह
फैंस ने साल की ब्लॉकबस्टर फिल्म देखने की सिफारिश
बता दें कि, हाल ही में गूगल ने भी साल 2023 की सबसे ज्यादा खोज की जाने वाली फिल्मों की लिस्ट जारी की थी। वहीं पूर्व राष्ट्रपति ओबामा पिछले कई सालों से साल के आखिर में अपनी पसंदीदा फिल्मों की लिस्ट सोशल मीडिया पर शेयर करते आ रहे हैं।
बराक ओबामा की साल 2023 की लिस्ट काफी मजेदार है, जिसमें ‘रस्टिन, लीव द वर्ल्ड बिहाइंड जैसे नाम शामिल हैं। सोशल मीडिया पर पूर्व राष्ट्रपति की पसंदीदा फिल्मों की लिस्ट सामने आने के बाद से ही कुछ भारतीय फैंस ने नोटिस किया कि पूर्व प्रेसिडेंट की लिस्ट में इस साल की ब्लॉकबस्टर फिल्म बार्बी नहीं हैं। इसके साथ ही यूजर्स अब उनसे इस फिल्म को देखने की सिफारिश कर रहे हैं।
Earlier this year, writers and actors went on strike to advocate for better working conditions and protections. It led to important changes that will transform the industry for the better.
Here are some films that reflect their hard work over the last year — including some like… pic.twitter.com/TMH9LeQgsT
— Barack Obama (@BarackObama) December 27, 2023
ये भी पढ़ें :एक्टर साजिद खान के निधन पर बिगड़े हाउसफुल के डायरेक्टर साजिद खान…देखें video
हमारे साथ व्हाट्सऐप पर जुड़ने के लिए क्लिक करें (We’re now on WhatsApp, Click to join)
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।