नई दिल्ली: वाहन निर्माता कंपनी बजाज ऑटो (Bajaj Auto) ने अपनी छोटी कार Qute को आज भारत में लॉन्च कर दिया है। ये गाड़ी आज से 5 साल पहले भारतीय बाजार में उतर सकती थी लेकिन परिवहन मंत्रालय की ओर से इसे मंजूरी नहीं दी गई थी। दावा तो ये भी किया जा रहा है कि यह टाटा की नैनो कार से भी छोटी है।
बजाज की क्यूट एक क्वॉड्रीसाइकल है। क्यूट को पेट्रोल और सीएनजी वेरियंट में लॉन्च किया गया है। इसके पेट्रोल वेरियंट की कीमत मुंबई में 2.48 लाख और सीएनजी वेरियंट की कीमत 2.78 लाख है। इस क्वॉड्रीसाइकल को प्राइवेट और कमर्शल वीइकल के तौर पर रजिस्टर किया जा सकता है।
Bajaj Qute के फीचर्स
क्यूट क्वाड्रीसाइकिल में 216 सीसी का सिंगल सिलेंडर लिक्विड कूल्ड इंजन है। पेट्रोल इंजन 13.2 hp की पावर और 18.9 न्यूटन मीटर की टॉर्क जेनरेट करता है। वहीं सीएनजी वेरिएंट 11 hp की पावर और 16.1 न्यूटर मीटर की टॉर्क जेनरेट करता है। यह 5 स्पीड सीक्यूएंटल मैन्युअल गिरयबॉक्स से लैस है।
क्वॉड्रीसाइकल क्यूट की लंबाई 2,752 एमएम, चौड़ाई 1,312 एमएम, लंबाई 1,652 एमएम और 1,925 एमएम का व्हीलबेस है। आपको बता दें क्यूट देश की सड़कों पर फोर-व्हीलर में अब तक का सबसे छोटा प्रोडक्शन है। पेट्रोल इंजन वाली क्यूट का वजन 452 किलो है, वहीं सीएनजी वेरिएंट 504 किलो का है।
कंपनी का दावा है कि क्यूट का पेट्रोल वेरिएंट 35 किमी प्रति लीटर का माइलेज देता है। वहीं सीएनजी वेरिएंट में माइलेज 43 किमी/ किलो ग्राम है। क्यूट में 12 इंच के एलॉय व्हील दिए गए हैं। इसमें चार लोगों के बैठने की अनुमति है। कंपनी ने बताया कि कार छह आकर्षक रंगों में बाजार में आएगी।
बताया जाता है कि क्यूट देश में क्वाड्रीसाइकिल सेग्मेंट की पहली गाड़ी है, जिसे सड़क और परिवहन मंत्रालय ने बाजार में उतारने की मंजूरी दी है। हालांकि, क्वाड्रीसाइकिल वाहनों को एक्सप्रेस वे पर उतरने की अनुमति नहीं होती।
ये भी पढ़ें:
बलूचिस्तान में बस से उतारकर 14 यात्रियों की गोली मारकर हत्या
प्रेस कॉन्फ्रेंस में BJP प्रवक्ता जीवीएल नरसिम्हा राव के मुंह पर मारा जूता, देखें Video
लोकसभा चुनाव 2019 की खबरों से ज्यादा चटपटी हैं ये चुनावी शायरियां, पढ़ें
हनुमान जयंती कल, हनुमान चालीसा पाठ करें और लगाएं अपनी राशि के अनुसार भोग, होंगे कई फायदें
Oppo Fantastic Sale शुरू, इन स्मार्टफोन्स पर मिल रहे हैं बेहतर ऑफर्स, देखें
Video: राहुल गांधी के इंग्लिश भाषण का ऐसा हुआ ट्रांसलेशन की हंस-हंस कर पेट फट जाए
ताजा अपडेट के लिए लिए आप हमारे फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल को फॉलो कर सकते हैं