राष्ट्रपति पुतिन की हो सकती है हत्या…जानिए बाबा वेंगा बुल्गारिया की साल 2024 की भविष्यवाणी

Baba Vanga Predictions in 2024 : बाबा वेंगा बुल्गारिया दुनिया के प्रसिद्ध भविष्यकर्ता में से एक हैं। उनके द्वारा की गई भविष्यवाणी ज्यादातर सच साबित हुई हैं। बाबा की मृत्यु साल 1996 में हुई थी। लेकिन मरने से पहले बाबा वेंगा ने साल 5079 की भविष्यवाणी की थी। बाबा वेंगा बुल्गारिया ने साल 2023 की भी भविष्यवाणी की थी। उनकी की गई सारी भविष्यवाणी सच साबित हुई।

0
407

Baba Vanga Predictions in 2024 : बाबा वेंगा बुल्गारिया दुनिया के प्रसिद्ध भविष्यकर्ता में से एक हैं। उनके द्वारा की गई सभी भविष्यवाणी सच साबित हुई हैं। बाबा की मृत्यु साल 1996 में हुई थी। लेकिन मरने से पहले बाबा वेंगा ने साल 5079 की भविष्यवाणी की थी। बाबा वेंगा बुल्गारिया ने साल 2023 की भी भविष्यवाणी की थी। उनकी की गई सारी भविष्यवाणी सच साबित हुई। बाबा ने रूस यूक्रेन की लड़ाई की भविष्यवाणी की थी। इसके अलावा इजरायल गाजा पर कहर बरपाने की भविष्यवाणी भी सच साबित हुई। इसके अलावा भी बाबा ने साल 2023 की ऐसी कई भविष्यवाणियां की थी जो सच साबित हुई।

साल 2024 के शुरू होने में बस कुछ ही दिन दूर हैं। ऐसे में हर किसी की नजर नए साल पर है। बुल्गारियाई बाबा वेंगा ने साल 2024 को लेकर कई भविष्यवाणियां की हैं। आईए एक नजर डालते हैं बाबा वेंगा की साल 2024 से जुड़ी भविष्यवाणी पर….

ये भी पढ़ें : एक्टर विजयकांत के अंतिम दर्शन में पहुंचे थलापति विजय पर चप्पल से हमला…Video वायरल

साल 2024 में बाबा वेंगा की भविष्यवाणी के अनुसार रूस के राष्ट्रपति पुतिन की हत्या की कोशिश की जाएगी। आपको बता दें कि इस समय रूस यूक्रेन के बीच युद्ध जारी है। ऐसे में खबरों में कई बार पुतिन की मौत की अफवाह भी उड़ाई गई। साथ ही ये भी कहा गया कि रूस उनके डबल बॉडी को दुनिया के समाने रख रहा है।

बाबा वेंगा के अनुसार, धरती पर एक बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा।  पृथ्वी पर चारों ओर जलजला आ सकता है। धरती पर बदलाव आमतौर पर काफी लंबे अंतराल में होता है, लेकिन अगर ऐसा जल्दी हुआ तो भयानक प्राकृतिक आपदा आ सकती है।

बाबा वेंगा की भविष्यवाणी के अनुसार, अगले साल कोई बड़ा देश परमाणु परीक्षण कर सकता है। इसके अलावा यूरोप में आतंकी गतिविधियों में बढ़ोतरी देखने को मिलेगी।

बाबा वेंगा ने साल 2024 में चिकित्सा के क्षेत्र में अल्जाइमर और कैंसर जैसी बीमारियों के लिए दवाएं विकसित करने वाली खोज की भी भविष्यवाणी की थी।

बाबा वेंगा ने 2024 में पावर ग्रिड और जल उपचार संयंत्रों को हैकरों द्वारा टारगेट किए जाने की उम्मीद जताई है।

बुल्गारियाई बाबा वेंगा ने राजकुमारी डायना की मृत्यु, रूसी पनडुब्बी कुर्स्क के डूबने और 9/11 के आतंकवादी हमलों के साथ-साथ कोरोनोवायरस महामारी की भी भविष्यवाणी की थी।

बाबा वेंगा की भविष्यवाणी के अनुसार, साल 2024 में दुनिया में बड़ा आर्थिक संकट देखने को मिलेगा। जिसका असर वैश्विक अर्थव्यवस्था पर दिखाई देगा। कर्ज का स्तर बढ़ने से भूराजनीतिक (Geo-Political Tension) तनाव बढ़ेगा।

ये भी पढ़ें : साल 2024 में सरकार देगी बड़ा तोहफा, सुकन्या योजना समेत अन्य स्कीम में बढ़ाई ब्याज दरें

हमारे साथ व्हाट्सऐप पर जुड़ने के लिए क्लिक करें (We’re now on WhatsApp, Click to join)


ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैंऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।