‘कट्टपा’ की बेटी ने PM मोदी को क्यों लिखा लंबा-चौड़ा खत

उन्होंने उन लोगों के खिलाफ अवाज खड़ी की है, जिनके पास पॉलिटिकल पावर भी है। यहां तक वह उनकी धमकियों से भी नहीं डरी। हालांकि देखना दिलचस्प रहेगा कि पीएम मोदी उनके पत्र का क्या जवाब लिखते हैं।

0
492

मुम्बई: फिल्म ‘बॉहुबली’ से मशहूर हुए ‘कटप्पा’ उर्फ सत्यराज दक्षिण भारतीय सिनेमा के नामी एक्टर और डायरेक्टर हैं। वह इस बार अपनी फिल्म के कारण नहीं, बल्कि बेटी के कारण सुर्खियों में हैं। उनकी बेटी दिव्या सत्यराज ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक ओपन लेटर लिखा है। यही ओपन लेटर उन्हें खबरों में लेकर आया है। दरअसल, इस खत के जरिए दिव्या ने पीएम से फार्मास्क्यूटिकल कंपनीज के खिलाफ एक्शन लेने की गुहार लगाई है।

सत्यराज की बेटी पेशे से न्यूट्रिशनिस्ट हैं। उन्होंने दावा कि है कि कुछ यूएस फार्मा कंपनीज उन्हें अपने प्रोडक्ट्स प्रेस्क्राइब करने के लिए फोर्स कर रही थीं, जबकि उनसे आंखों पर बुरा असर पड़ने के साथ ही जान को खतरा भी हो सकता है।

जब दिव्या ने इन फार्मा कंपनीज की बात नहीं मानी तो उनकी तरफ से दबाव बनाने के लिए पॉलिटिकल पावर भी इस्तेमाल की गई। इसी वजह से इन्होंने पीएम को लेटर लिखकर मदद की गुहार लगाई हैं। दिव्या का कहना है कि ऐसी कंडीशन में मिडल क्लास फैमिली की सुरक्षा का जिम्मा कौन उठाएगा?

देखें वीडियो: Haseena Trailer: मुम्बई में ‘भाई’ तो बहुत हुए, लेकिन ‘आपा’ सिर्फ एक…

जिस काम को दिव्या सत्यराज ने अंजाम दिया है, उसे करने के लिए हिम्मत चाहिए है। उन्होंने उन लोगों के खिलाफ अवाज खड़ी की है, जिनके पास पॉलिटिकल पावर भी है। यहां तक वह उनकी धमकियों से भी नहीं डरी। हालांकि देखना दिलचस्प रहेगा कि पीएम मोदी उनके पत्र का क्या जवाब लिखते हैं।

कॉलीवुड के मशहूर अभिनेता सत्यराज के दो बच्चे हैं। उनके बेटे का नाम सीबी सत्यराज है, जो उन्हीं की तरह एक्टर हैं। हालांकि बेटी दिव्या सत्यराज ने एक्टिंग को अपना करियर ना चुनकर एक न्यूट्रिशनिस्ट बनी। बता दें, महेशवरी सत्यराज से साल 1979 में शादी की थी।

नीचे दिए लिंक पर किल्क कीजिए और पढ़ें अन्य खबरें

(खबर कैसी लगी बताएं जरूर। आप हमें फेसबुकट्विटर और यूट्यूब पर फॉलो भी कर सकते हैं)