ट्रेलर: इंतजार खत्म, अब पता चलेगा आखिर कटप्पा ने बाहुबली को क्यों मारा !

0
246

मुंबई: ये लीजिए फिल्म बाहुबली: द कन्क्लूजन का ट्रेलर रिलीज हो गया है। ट्रेलर में फिल्म की रिलीज से पहले क्लाइमैक्स लीक ना हो पाए इसका डायरेक्टर राजामौली ने दो या तीन नहीं बल्कि कुल चार क्लाइमेक्स शूट किए हैं। और अब तक ये तय नहीं हुआ कौन सा क्लाइमेक्स फिल्म में दिखाया जाएगा। खैर अगर आपको ट्रेलर नहीं समझ आ रहा तो हम आपको बता दें कि आखिर ट्रेलर में क्या दिखाने की कोशिश की गई।

सबसे पहले अमरेद्र बाहुबली माहिष्मती राज्य की रक्षा की शपथ लेते हुए नजर आते हैं। वह कहते हैं कि इसके लिए वह जान देने से भी पीछे नहीं हटेंगे। इस पूरी कहानी में महारानी शिवाकामी की अहमियत भी ट्रेलर में नजर आती है। इसके बाद ट्रेलर उसी सवाल तक पहुंच जाता है जो फिल्म के फैंस पूछ रहे हैं- आखिर कटप्पा ने बाहुबली को क्यों मारा। उसके बाद फ्लैशबैक में अमरेंद्र बाहुबली और देवसेना (प्रभास और अनुष्का) की लव स्टोरी दिखाई देती है।

महारानी शिवाकामी महेंद्र बाहुबली के जन्म की घोषणा करती दिखती हैं. फिर वह ‘घर में लड़ाई’ की बात करती हैं। इसके पहले अमरेंद्र बाहुबली और भल्लाल देव के बीच की लड़ाई और फिर महेंद्रबाहुबली और भल्लाल देव के बीच आखिरी लड़ाई के कुछ सीन भी नजर आते हैं। ट्रेलर में बाहुबली कटप्पा से कहता भी है कि अगर वह उनके साथ हैं तो कोई नहीं मार सकता। यह लाइन काफी मायने रखती है क्योंकि सबको पता है कि आखिर कटप्पा ही बाहुबली को मारता है।

फिल्म ‘बाहुबली: द बिगिनिंग’ की सीक्वल ‘बाहुबली 2: द कंक्लूज़न’ 28 अप्रैल को रिलीज होगी। यह फिल्म एक प्राचीन राज्य में दो भाइयों के बीच संघर्ष की कहानी है, इसमें प्रभास, राणा दग्गुबाती, अनुष्का शेट्टी, तमन्ना, राम्या कृष्णन और सत्याराज जैसे कलाकार हैं।

इन लिंक पर किल्क कर पढ़ें अन्य खबरें:

(खबर कैसी लगी बताएं जरूर। आप हमें फेसबुकट्विटर और यूट्यूब पर फॉलो भी कर सकते हैं)