‘बाहुबली 2’ का नया रिकॉर्ड, 1000 करोड़ कमाने वाली पहली भारतीय फिल्म

नौवें दिन यानि शनिवार को 'बाहुबली-2' एक हजार करोड़ क्लब में ले एंट्री ले चुकी है।

714

मुम्बई: बॉक्स ऑफिस पर लगातार रोज नए रिकॉर्ड तोड़ रही एसएस राजामौली की फिल्म ‘बाहुबली 2’ ने कमाई का एक नया इतिहास रच दिया है। बाहुबली भारत की पहली फिल्म बन गई है जिसने दुनिया भर में 1000 करोड़ की कमाई की है। ट्रेड विश्लेषकों के मुताबिक, रिलीज़ के आठवें दिन यानि 5 मई तक ‘बाहुबली-2’ का वर्ल्डवाइड कलेक्शन 915 करोड़ हो गया था, जिसमें से घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 735 करोड़ और ओवरसीज में 180 करोड़ रहा।

जाहिर है कि रिलीज के नौवें दिन यानि शनिवार को ‘बाहुबली-2’ एक हजार करोड़ क्लब में ले एंट्री ले चुकी है। कलेक्शन का ये पड़ाव पार करने वाली ‘बाहुबली-2’ पहली इंडियन फिल्म है। करण जौहर ने ट्वीट किया है, भारतीय सिनेमा की सबसे पड़ी ब्लॉकबस्टर ने सबसे बड़ा मील का पत्थर छू लिया है।

बाहुबली-2′ ने आमिर खान की ‘पीके’ और ‘दंगल’ को भी पीछे छोड़ा है। ‘पीके’ ने दुनियाभर में 768 करोड़, जबकि ‘दंगल’ ने 716 करोड़ जमा किए हैं। फिल्म का हिंदी वर्ज़न भी जबर्दस्त कमाई करने के रास्ते पर है। शुक्रवार (5 मई) को इसने 19.75 करोड़ जमा किए थे, जिसके साथ इसका ‘बाहुबली-2’ के हिंदी वर्ज़न का कलेक्शन 266.75 करोड़ हो चुका है।

आपको बता दें कि ये फिल्म वर्ल्डवाइड करीब 9000 स्क्रीन्स पर रिलीज हुई है और ये फिल्म मूल रूप से तेलुगू में बनी है और हिंदी सहित 6 भाषाओं में रिलीज हुई है। इस फिल्म में प्रभास, राणा दग्गुबत्ती, अनुष्का शेट्टी, राम्या कृष्णन, नासिर और सत्यराज मुख्य भूमिका में हैं।

फिल्म के एक्टर प्रभास ने अपने फेसबुक पेज पर अपने फैंस को फिल्म की सफलता और उनके प्यार के लिए थैंक्स बोलते हुए एक स्पेशल नोट लिखा है।

 

अन्य खबरों के लिए लिंक पर किल्क कीजिए:

 

(खबर कैसी लगी बताएं जरूर। आप हमें फेसबुकट्विटर और यूट्यूब पर फॉलो भी कर सकते हैं)