Video: बीते दिनों की याद दिलाता है ‘बागी 2’ का नया गाना ‘लो सफर’

0
1210

मुंबई: टाइगर श्रॉफ और दिशा पटानी की आनेवाली फिल्म ‘बागी 2’ का नया गाना ‘लो सफर’ रिलीज किया गया है। टाइगर और दिशा पर फिल्माया गया ये सॉन्ग इसके पिछले तीन गानों से काफी अलग है। गाने की शुरुआत में दिखाया गया कि टाइगर कॉलेज छोड़कर जा रहे हैं। इसी के साथ वो उन यादगार लम्हों को भी पीछे छोड़ जा रहे हैं। जो उन्होंने दिशा के साथ बिताए हैं।

गाने के अंत में दिखाया गया है कि टाइगर और दिशा की शादी हो जाती है और ये दोनों एक दूसरे के साथ काफी खुश हैं।इस गाने को जुबिन नौटियाल ने गाया है और इसका म्यूजिक मिथुन ने कंपोज किया है। अहमद खान द्वारा निर्देशित ये फिल्म 30 मार्च को रिलीज हो रही है।

फिल्म में इन दोनों कलाकरों के अलावा श्रद्धा कपूर, प्रतीक बब्बर, रणदीप हुड्डा, दीपक डोबरियाल और मनोज बाजपेई भी मुख्य भूमिका में है।

गौरतलब है कि इससे पहले आई बागी फिल्म में टाइगर के साथ श्रृद्धा कपूर थी। जो बॉक्स ऑफिस पर काफी पसंद की गई थी। अब देखना है कि टाइगर अपनी कथित गर्लफ्रेंड दिशा पटानी के साथ स्क्रीन पर आग लगाते है या नहीं। इससे पहले दिशा एमएस धोनी द अनटोल्ड स्टोरी में नजर आ चुकी है।

देखें वीडियो-

ये भी पढ़ें:

 रूचि के अनुसार खबरें पढ़ने के लिए यहां किल्क कीजिए

(खबर कैसी लगी बताएं जरूर। आप हमें फेसबुकट्विटर और यूट्यूब पर फॉलो भी