टाइगर श्रॉफ की ‘बागी 2’ देखी है तो जरूर पकड़ी होगी ये बड़ी गलतियां, देखें Video

0
1308

मुम्बई: टाइगर श्रॉफ की फिल्म ‘बागी 2’ ओपनिंग डे से ही बॉक्सऑफिस पर जबर्दस्त कमाई कर रही है। फिल्म ने महज 2 दिन में करीब 50 करोड़ की कमाई कर ली है। वैसे, फिल्म की बात करें तो इसके सक्सेस होने की एक वजह टाइगर का दमदार एक्शन और डायलॉग्स भी हैं। हालांकि बावजूद इसके फिल्म में कुछ ऐसी गलतियां भी हुई हैं, जो आसानी से समझ में नहीं आतीं।

वैसे, जब आप फिल्म को गौर से देखेंगे तो आपको समझ आएगा कि फिल्म में कैसी छोटी-छोटी मिस्टेक्स हुई हैं। अब अगर आप फिल्म देख चुके हैं तो अच्छी बात है और अगर नहीं देखी है तो देखने जरूर जाएं। जिन गलतियों का जिक्र नीचे किया गया है उनको जरूर वॉच करें…इसके अलावा भी आपको कोई गलती नजर आती है या आई हो तो कमेंट बॉक्स में लिखकर जरूर बताए।

गलती नम्बर-1: फिल्म के एक सीन में रॉनी की जेल के अंदर पिटाई हो रही है। इस दौरान उसके दोनों हाथ एक पाइप और रस्सी से दूर-दूर बंधे नजर आते हैं। हालांकि कैमरा जूम होते ही दिखता है कि उसके हाथ तो सिर के करीब बंधे हुए हैं।

गलती नम्बर-2: एक सीन में रॉनी जेल के अंदर हवा में उछलकर सिपाही को मारता है। इस दौरान पास की दीवार टूटी हुई नजर आती है। हालांकि जब वो सिपाही उछलकर गिरता है तो वही दीवार बिल्कुल सही सलामत दिखती है। है ना गजब…

गलती नम्बर-3: एक सीन में रॉनी पुलिस स्टेशन में सिपाही को टेबल पर पटकता है। इसी दौरान फ्रेम में दिखता है कि सिपाही की पेंट की जिप खुली है। वहीं अगले ही सीन में टेबल पर रखा फ्लैग रॉनी के लेफ्ट साइड से उछलता है। हालांकि रॉनी उस फ्लैग को अपने राइट साइड से पकड़ता है। आखिर ये हुआ कैसे?

bhaaghi

गलती नम्बर-4: एक सीन में विलेन रॉनी को मारने के लिए बंदूक उठाने की कोशिश करता है। लेकिन इसी बीच रोनी बिना देखे उसकी गन में फायर करता है और वो दूर चली जाती है। हालांकि रॉनी की गन की डायरेक्शन देखें तो वो कहीं और ही होती है। फिर आखिर रॉनी का निशाना कैसे लग जाता है।

baaghi 2 mistakes in hindi

गलती नम्बर-5: एक सीन में मनोज वाजपेयी कुछ पुलिसवालों के साथ आते दिखते हैं। इस दौरान उनके कुर्ते का बटन खुला नजर आता है। लेकिन अगले ही सीन में उसी कुर्ते का बटन बंद दिखता है।

497354

गलती नम्बर-6: एक सीन में रॉनी एक वॉच टॉवर पर पतली रस्सी के सहारे बंधा हुआ है और वो घूम-घूमकर दुश्मनों पर गोलियां चलाता है। हालांकि यहां ये समझ पाना मुश्किल है कि आखिर ये रस्सी किसके सहारे लटकी हुई है।

baaghi-2-review-instagram_650x400_51522397717

गलती नम्बर-7: फिल्म के एक सीन में रॉनी सबकी धुलाई करते हुए नजर आता है। लेकिन वहीं मौजूद एक शख्स तो छुए बिना ही हवा में उछलकर दूर गिरता है।

maxresdefault

गलती नम्बर-8: एक सीन में एक व्हाइट कार बीच में खड़ी होती है और दूसरी ब्लैक कार उससे टकराकर हवा में उछल जाती है। हालांकि जब ब्लैक वाली कार टकराती है तो व्हाइट कार जरा भी हिलती नहीं है। है ना कमाल…

baaghi 2 mistakes in hindi 1

गलती नम्बर-9: फिल्म के एक सीन में एक लाल दुपट्टा उड़ता हुआ आता है, जिसे रॉनी (टाइगर) अपने घर की बालकनी में खड़े होकर पकड़ता है। हालांकि दुपट्टा बालकनी में लगी ग्रिल से काफी नीचे चला जाता है, लेकिन जब रॉनी उसे पकड़ता है तो वो बिल्कुल उपर दिखता है।

इसके अलावा भी कई छोटी-छोटी गलतियां की गई है जो नीचे दी गई वीडियो में आप देख सकते हैं। अब इतनी बड़ी फिल्म है गलती होना तो संभंव है क्योंकि ऑडियंस मनोरंजन के साथ फिल्म की ऐसी-तैसी करने के लिए भी तो फेमस हैं।

देखें वीडियो-

ये वीडियो भी देखें-

ये भी पढ़ें:

रूचि के अनुसार खबरें पढ़ने के लिए यहां किल्क कीजिए

(खबर कैसी लगी बताएं जरूर। आप हमें फेसबुकट्विटर और यूट्यूब पर फॉलो भी करें