गुजरात: बुढ़ापे से लड़ने के लिए और लोगों को जीवनभर जवां रखने के लिए दुनियाभर में कई खोजे की गई और अभी तक जारी है। ऐसे में गुजरात की एक यूनिवर्सिटी ने भी हमेशा जवान बने रहने की दवा को निजात करने करने का दावा किया है।
गुजरात के जामनगर में आयुर्वेद विश्वविद्यालय ने ये खोज की है कि गिलोए खाने से आम फल मक्खी जिसे आप कॉमन फ्रूट फ्लाई कहतें हैं, उसकी उमर में बढ़ जाती हैं। इस आम फल मक्खी को आम तौर पर सबसे ज्यादा एनिमल मॉडल के तौर पर इस्तेमाल किया जाता है।
यूनिवर्सिटी ने दावा किया है इन मक्खियों की उम्र जो आमतौर पर 29 से 30 दिन होती है वो तीस दिन तक गिलोए पाउडर खिलाने से 85 दिन तक बढ़ जाती है। इस स्टडी के दौरान गुजरात इंटिटयूट फॉर पोस्ट ग्रेजुएट टीचिंग एंड रिसर्च के रिसर्चों ने आयुर्वेद विश्वविद्यालय के रिसर्चों ने मक्खी के खाने में गिलोए पाउडर को अलग-अलग अनुपात में मिलाया। मक्खियों को इस तरह का खाना तीस दिन तक खिलाया गया। जिस ग्रुप को गिलोए 0.25 ग्राम प्रति 100 मिली. में दिया गया था। उन मक्खियों में उम्र बढ़ कर सबसे ज्यादा नर मक्खी के लिए 83.2 दिन और मादा मक्खी के लिए 84.8 दिन हो गई। जिन्हें 0.50 ग्राम प्रति 100 मिली. दिया गया उनकी उम्र बढ़ कर दोनों नर और मादा मक्खीयों की उम्र 33 दिन हो गई। इस अध्ययन से ये निष्कर्ष निकाला गया की गिलोए पाउडर को एक निर्धारित मात्रा में लेने से उम्र बढ़ सकती है।
ये स्टडी नीदरलैंड के हेल्थकेयर के प्रतिष्ठित जरनल में छप चुकी है और इस स्टडी से मोदी सरकार भी उत्साहित है और इन नतीजों के सामने आने के बाद सरकार इस रिसर्च का दायरा मनुष्य तक बढ़ाना चाहती है। आयुष मंत्रालय के सचिव राजेश कोटेचा ने बताया कि सरकार इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च जो देश की सबसे बड़ी मेडिकल रिसर्च बॉडी है उनके साथ मिलकर इस का दायरा मनुष्य तक बढ़ाएगी। उन्होंने बताया कि वो एक बड़ा रिसर्च प्रोजेक्ट प्लान कर रहे हैं ताकि इस स्टडी में जो पाया गया उसे मान्यता मिल सके
ये भी पढ़ें:
- सपना चौधरी को देख चौंक गयी पब्लिक, 1 की मौत 12 से अधिक घायल, देखें तस्वीरें
- हमारी संवेदनाओं को शून्य बनाती रैगिंग
- क्या ‘राम’ नाम की राजनीति से रूठे राजपूतों को मना लेगी बीजेपी ?
- ‘दीपवीर’ की फोटो नहीं मिलने से सोशल मीडिया नाराज, यूं उड़ा रहे फैंस मजाक
- तूफान गाजा की चपेट में तमिलनाडु, जानें कहां होगा असर
- भारत पेट्रोलियम में निकली 147 पदों के लिए भर्तियां, ऐसे करें अप्लाई
- ‘पाकिस्तान से उसके लोग नहीं संभल रहे, वह कश्मीर क्या संभालेगा’ देखें Viral Video
- लौंग दिलाएंगी इस गंभीर बीमारी से निजात, बस 3 महीने तक करना होगा ऐसे सेवन
- इस मार्केट से करें सर्दियों की शॉपिंग, सिर्फ 100 रुपए में मिलेंगे स्टाइलिश कपड़े
रूचि के अनुसार खबरें पढ़ने के लिए यहां किल्क कीजिए
- फिल्मों के ट्रेलर और खबरों के लिए यहां किल्क कीजिए
- जॉब्स की खबरों के लिए यहां किल्क कीजिए
- वीडियो देखने के लिए यहां किल्क कीजिए
- दिनभर की बड़ी खबरों के लिए यहां किल्क कीजिए
ताजा अपडेट के लिए लिए आप हमारे फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल को फॉलो कर सकते हैं