22 जनवरी के लिए भजनलाल सरकार ने लिया बड़ा फैसला, प्रदेश की जनता को मानना होगा ये नियम

284

अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के दिन प्रदेश में ड्राई डे (Rajasthan Dry Day) रहेगा। इसे लेकर वित्त (आबकारी) विभाग ने आदेश जारी कर दिए हैं। आदेश के तहत 22 जनवरी को प्रदेश में शराब की दुकानें और बीयर बार नहीं खुलेंगे। भाग ने अपने आदेश में लिखा है- अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि में बन रहे मंदिर में प्रभु श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा समारोह के चलते पूरे राज्य में 22 जनवरी 2024 को सूखा दिवस घोषित किया जाता है।

हमारे साथ व्हाट्सऐप पर जुड़ने के लिए क्लिक करें (We’re now on WhatsApp, Click to join)

इस दिन पूरे दिन शराब की दुकानें बंद रहेगी। शराब की दुकानों के बंद होने का समय राजस्थान में रात 8 बजे तय है। ऐसे में शराब की दुकानें 21 जनवरी रात 8 बजे बंद होगी, जो 23 जनवरी को सुबह ही खुलेगी। प्रदेश में आबकारी विभाग के अनुसार साल में 5 दिन ड्राई डे तय किए हुए हैं। इसमें 26 जनवरी गणतंत्र दिवस, 30 जनवरी शहीद दिवस, 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस, 2 अक्टूबर गांधी जयंती और 21 अप्रेल महावीर जयंती को ड्राई डे तय है, लेकिन इस साल 22 जनवरी को भी ड्राई डे रहेगा।

ये भी पढ़ें: सेंसेक्स पहली बार 73 हजार के पार, इस एक कपंनी के शेयरों में 11% ज्यादा तेजी

इसके अलावा, रामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह को प्रदेश के लोगों को दिखाने के लिए राजस्थान में सरकार ने सभी सरकारी और निजी मंदिरों में विशेष आयोजन करने का फैसला किया है। देवस्थान विभाग ने सभी जिलों के कलेक्टर को आदेश जारी किए हैं कि वे अपने-अपने जिले के मंदिरों में प्राण प्रतिष्ठा का लाइव टेलीकास्ट स्क्रीन पर दिखाने की व्यवस्था करें।

ये भी पढ़ें: राजस्थान के 5 जिलों में कल शीतलहर का अलर्ट, जानें किस जिले में रहेगा ज्यादा कोहरा ?

विभाग के उप शासन सचिव की ओर से जारी आदेशों में बताया कि 22 जनवरी को प्रदेश के सभी मंदिरों में विशेष सजावट, रोशनी और विशेष पूजा-श्रृंगार करवाया जाएगा। इस मौके पर हर मंदिर में एक स्क्रीन लगाई जाएगी, जिस पर अयोध्या में होने वाले कार्यक्रम का लाइव टेलीकास्ट दिखाया जाए। इसके अलावा हर मंदिर में सत्संग या सुंदरकांड या हनुमान चालीसा का पाठ करवाया जाए और मंदिर में विशेष आरती के बाद प्रसाद का वितरण करवाया जाए।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।