अयोध्या में राम के आते ही होगी ‘धनवर्षा’ जानें किसकी जेब को होगा 50 हजार करोड़ फायदा?

0
462

Ayodhya Ram Mandir: अयोध्‍या में 22 जनवरी को श्री राम मंदिर का उद्घाटन होने वाला है। इसके बाद अयोध्‍या पूरी दुनिया में एक पर्यटन नगरी के रूप में विकस‍ित हो जाएगी। इसका फायदा अयोध्‍या के साथ पूरे देश को मिलेगा। इसका अनुमान इस बात से लगाया जा सकता है कि अभी सिर्फ जनवरी में ही इस कार्यक्रम के होने तक 50 हजार करोड़ रुपये से ज्‍यादा की कमाई होगी। जानकारों का मानना है कि मंदिर की प्राण प्रतिष्‍ठा के साथ ही देश पर ‘लक्ष्‍मी’ की बारिश भी शुरू हो जाएगी।

वहीं इस बारें में कनफ़ेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स ( कैट) के राष्ट्रीय महामंत्री प्रवीन खंडेलवाल का कहना है कि
आगामी 22 जनवरी को अयोध्या धाम में श्री राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा का दिन हर लिहाज से ऐतिहासिक बनने जा रहा है। इसके लिए देशभर में सभी वर्गों के लोगों में बेहद उत्साह और उमंग दिखाई दे रही है। यही कारण है कि श्री राम मंदिर की यह तारीख देश में करीब 50 हजार करोड़ से ज्‍यादा का अतिरिक्‍त कारोबार सृजित करेगी। व्‍यापारियों ने भी इसकी पूरी तैयारी कर ली है।

ये भी पढ़ें: 1 जनवरी 2024 से राजस्थान में किसे और कैसे मिलेगा 450 रुपये में LPG सिलेंडर? पढ़ें पूरी खबर

कैसे होगी इतनी कमाई
खंडेलवाल ने बताया कि देश के सभी बाजारों में बड़ी मात्रा में श्री राम ध्वजा, श्री राम अंग्वस्त्र सहित श्री राम के चित्र से अंकित मालाएं, लॉकेट, चाबी के चले, राम दरबार के चित्र, राम मंदिर के मॉडल के चित्र, सजावटी लटकनें, कड़े सहित तमाम सामान बिकने के लिए उपलब्‍ध हैं। इसमें भी राम मंदिर के मॉडल की मांग बहुत अधिक है और यह मॉडल हार्डबोर्ड, पाइनवुड, लकड़ी आदि अन्य सामान से विभिन्न साइज में बनाए जा रहे हैं।

ये भी पढ़ें: राम मंदिर में विराजमान होगी दुनिया की सबसे अनोखी मूर्ति…जानिए क्या होगा पुरानी मूर्ति का?

सभी राज्यों में स्थानीय कारीगरों, कलाकारों एवं हाथ से काम करने वाले लोगों को भी बड़ा व्यापार मिल रहा है. श्री राम मंदिर का यह दिन देश में व्यापार के साथ साथ रोजगार के नए अवसर भी पैदा कर रहा है. बड़ी संख्या में कुर्ते, टी शर्ट एवं अन्य वस्त्र भी तैयार किए जा रहे हैं जिन पर श्री राम मंदिर के मॉडल की हाथ से कढ़ाई हो रही है. फिर छपाई हो रही है और ख़ास बात यह है कि मूल रूप से कुर्ते बनाने में खादी का उपयोग हो रहा है। इस पूरे अभियान में देश के सभी वर्गों को फायदा मिलेगा।


हमारे साथ व्हाट्सऐप पर जुड़ने के लिए क्लिक करें (We’re now on WhatsApp, Click to join)


ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैंऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।