अयोध्या में काम करने वाली इन कंपनियों के शेयर्स ने दिया सबसे ज्यादा मुनाफा, जानें सबकुछ

SBI की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि अयोध्या में राम मंदिर और अन्य पर्यटन योजनाएं उत्तर प्रदेश के टैक्स रेवेन्यू में 20,000-25,000 करोड़ रुपए तक की बढ़ोतरी कर सकती हैं।

0
279

Ayodhya Business News: अयोध्या में इंफ्रास्ट्रक्टचर और डेवलपमेंट प्रोजेक्ट्स में काम कर रही कंपनियों में निवेश बढ़ा है। इन कंपनियों के शेयर के भाव तेजी से बढ़ रहे हैं। प्रवेग से लेकर IRCTC के शेयरों ने बीते एक महीने में अच्छा खासा रिटर्न दिया है। अगर आप भी किसी शेयर में निवेश कर मुनाफा कमाना चाहते हैं तो यहां कुछ रिटर्न देने वाले निवेश कंपनियों के बारें में बता रहे हैं।

हमें व्हाट्सऐप पर फॉलो करें लिंक नीचे है-
हमारे साथ व्हाट्सऐप पर जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें (We’re now on WhatsApp, Click to join)

यह तो बस शुरुआत है। एक्सपर्ट का मानना है प्राण प्रतिष्ठा के बाद अयोध्या में 3 से 4 लाख टूरिस्ट हर दिन पहुंचने की उम्मीद है। जैसे-जैसे यहां टूरिस्ट बढ़ेंगे वैसे-वैसे टाउनशिप और होटल्स में भी बढ़ोतरी होगी, जिससे रियल एस्टेट प्राइसेस में और ज्यादा तेजी आने की उम्मीद है।

ये भी पढ़ें: Quotes: भेजें राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा के मौके पर प्रियजनों को शुभकामनाएं…

  • अपोलो सिंदूरी होटल्स: ये एक हॉस्पिटैलिटी मैनेजमेंट बेस्ड कंपनी है जो अयोध्या में मल्टी लेवल पार्किंग फैसिलिटी बना रही है। 1 महीने में इसका शेयर 47% से ज्यादा चढ़ा है। अभी इसका भाव 2285 रुपए है।
  • प्रवेग लिमिटेड: ये कंपनी देश के टूरिस्ट प्लेसेस पर टेंट सिटी होटल और रिसोर्ट बना कर किराए पर देती है। अयोध्या में भी प्रवेग लिमिटेड टेंट सिटी बना रही है। पिछले 1 महीने में इसका शेयर 63% के करीब बढ़ चुका है।
  • जेनेसिस इंटरनेशनल: जेनेसिस इंटरनेशनल मैपिंग टेक्नोलॉजी सॉल्यूशन प्रोवाइडर है। यह कंपनी अयोध्या के ऑफिशियल मैप की मैपिंग का काम कर रही है। पिछले 1 महीने में कंपनी का शेयर 17% से ज्यादा चढ़ा है।

    ये भी पढ़ें: Ayodhya Ram Mandir History: 1528 से 2024 तक की कहानी…कुछ ऐसे बना राममंदिर…

  • IRCTC: अयोध्या में 2024 में 3 करोड़ टूरिस्ट पहुंचने की संभावनाओं के चलते ट्रेन टिकट बुक करने वाली कंपनी के शेयर में भी तेजी रही है। पिछले 1 महीने में ये 21% बढ़े हैं।
  • इंडियन होटल्स: IHCL ने अयोध्या में विवांता और जिंजर ब्रांड के तहत दो ग्रीनफील्ड होटलों के लिए समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं। इसका शेयर बीते एक महीने में 12% से ज्यादा चढ़ा है।

ये भी पढ़ें: 5-स्टार होटल के मैनेजर ने पत्नी को समुद्र में डुबाकर मार डाला, अब बताया कारण, जानें पूरा मामला?

आपको बता दें, SBI की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि अयोध्या में राम मंदिर और अन्य पर्यटन योजनाएं उत्तर प्रदेश के टैक्स रेवेन्यू में 20,000-25,000 करोड़ रुपए तक की बढ़ोतरी कर सकती हैं। वित्त वर्ष 2024 में उत्तर प्रदेश का टैक्स रेवेन्यू 2.5 लाख करोड़ रुपए होने की उम्मीद है। रिपोर्ट में कहा गया है कि हमारा मानना ​​है कि इस साल के अंत तक यूपी में पर्यटकों द्वारा किया जाने वाला कुल खर्च 4 लाख करोड़ रुपए को पार कर सकता है।

यहां दी गई जानकारी वर्तमान में निवेश मार्केट में आ रहे बदलाव के अनुसार लिखी गई है। हम आपको किसी शेयर में निवेश करने की सलाह नहीं दे रहे हैं। निवेश करने से पहले एक्सपर्ट की सलाह लें। 

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।