ऑटोसेक्टर में छाई सबसे बड़ी मंदी, लाखों लोगों की गई नौकरी

0
758

बिजनेस डेस्क: पिछले कुछ महीने से भारतीय ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री मंदी के दौर से गुजर रही है और अब ये मंदी रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई है। जुलाई में वाहनों की बिक्री में लगातार 9वें महीने गिरावट दर्ज की गई। फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन (फाडा) के मुताबिक, मंदी की वजह से बीते 3 महीने में 2 लाख लोगों का रोजगार छिन गया है।

देश की ऑटोमोटिव इंडस्ट्री में 19 साल बाद इतनी बड़ी मंदी देखने को मिली है, पिछली बार साल 2000 में भी पैसेंजर वाहनों की बिक्री में ऐसी ही गिरावट आई थी, तब बाज़ार 35% तक टूटा था। पैसेंजर कारों की बिक्री में उस वक्त 39.86% कमी देखी गई थी। ये मंदी तब आई है जब आगामी सुरक्षा नियम भारत में लागू किए ही जाने वाले हैं। कार निर्माता कंपनियों और कंपोनेंट बनाने वालों ने मिलकर इन नियमों के हिसाब से वाहनों को ढालने में लगभग 80,000 करोड़ रुपए खर्च किए हैं। अब अगर बाजार की हालत बेहतर नहीं हुई तो इस निवेश से उबर पाना कंपनियों के लिए काफी मुश्किल काम होगा।

सरकार से मदद की उठी मांग-
फोर्ड इंडिया के प्रेसिडेंट और एमडी अनुराग मेहरोत्रा ने कहा कि ऑटोमोटिव इंडस्ट्री के लिए यह समय चुनौतियों से भरा है। करीब एक साल से इंडस्ट्री में डी-ग्रोथ देखी जा रही है। नकदी की कमी, कमजोर कंज्यूमर सेंटीमेंट, बीएस-VI प्रदूषण मानक और नए सुरक्षा नियमों जैसी वजहों से ऑटो सेक्टर में मंदी है। सरकार जब तक मांग बढ़ाने के उपाय नहीं करेगी, तब तब हालात बिगड़ते रहेंगे।

जानिए कैसे शुरू हुई गिरावट-
देश की ऑटो इंडस्ट्री ने लगभग दो दशक में पहली बार पैसेंजर व्हीकल की बिक्री में रिकॉर्ड 30.98% कमी दर्ज की है। पिछले साल इसी महीने बिकी 2,90,391 यूनिट कारों के मुकाबले इस महीने कंपनी ने 2,00,790 वाहन बेचे हैं। पैसेंजर कार सैगमेंट में ये गिरावट 35.95% दर्ज की गई है। जुलाई 2018 में बिकी 79,063 यूनिट के मुकाबले जुलाई 2019 में यूटिलिटी व्हीकल की बिक्री 67,030 यूनिट पर सिमट गई जो 15.22% की गिरावट दिखाता है। वैन सैगमेंट की बिक्री में 45.58% की गिरावट आई है।

कंपनियों ने निकालने शुरू किए कर्मचारी-
देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुज़ुकी ने 6% कर्मचारियों को निकाल दिया है, निसान इंडिया ने हाल में 1,710 कर्मचारियों को बर्खस्त किया है। इससे पहले एक मीडिया रिपोर्ट में 3 लाख 50 हजार लोग अपनी नौकरी खो चुके हैं ऐसा दावा किया जा चुका है।

आपको बता दें, देश में पिछले कुछ समय से बेरोजगारी समस्या पैदा हो रही है। पिछले समय जेट एयर को अचानक बंद कर देने से लाखों लोग पहले ही बेरोजगार हो चुके थे। अब ऑटोसेक्टर में आयी मंदी आखिर कब तक सरकार इन मामलों पर खुलकर बोलने से बचती रहेगी।

ये भी पढ़ें:
रैपर हार्ड कौर ने PM मोदी और गृहमंत्री शाह को कहे अपशब्द, देखें Video
सुप्रीम कोर्ट ने कहा- कश्मीर मामला संवेदनशील, सरकार को वक्त मिले
‘कांग्रेस पार्टी दिल्ली का मीना बाजार बन गई है। पुराने ग्राहक वहां घूमते नजर आते हैं’
प्यार-शादी-तनाव के बीच श्वेता तिवारी की बेटी ने खोला माता-पिता का सच, सास ने भी किए खुलासे
इमरान सरकार के गलत फैसलों से कंगाली की कगार पहुंचा पाकिस्तानी, जानिए अब आगे क्या?

ताजा अपडेट के लिए लिए आप हमारे फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल को फॉलो कर सकते हैं