तैयार हो जाइए! इस नियम के लागू होते ही मुश्किल होगा ATM से पैसा निकालना

0
685

नई दिल्ली: एटीएम से पैसा निकालना जितना आसान है, उतना ही धोखाधड़ी का बढ़ता खतरा भी है लेकिन अब ATM फ्रॉड से निपटने के लिए देश के कई बड़े बैंक साथ मिलकर एक बड़ा फैसला लेने पर विचार कर रहा है, जिसका असर आप पर पड़ सकता है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 18 बैंकों के प्रतिनिधियों की पिछले हफ्ते हुई बैठक में इस प्रस्ताव पर चर्चा हुई। दिल्ली की राज्य स्तरीय बैंकर्स कमेटी ने धोखाधड़ी के मामलों को रोकने के लिए यह सुझाव दिया। कमेटी का कहना है कि फ्रॉड के ज्यादातर मामले मध्यरात्रि से सुबह के बीच होते हैं।

एक तय समय के दौरान लेन-देन पर रोक लगने से धोखाधड़ी को कम किया जा सकता है। कमेटी के सुझावों के तहत एक दिन में दो बार ATM से ट्रांजैक्शन करने के बीच कम से कम 6 से 12 घंटों का अंतर रखने की बात कही गई है।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. 

बीते वित्त वर्ष (2018-19) में दिल्ली में एटीएम फ्रॉड के 179 मामले सामने आए। इस मामले में दिल्ली का देशभर में दूसरा नंबर रहा। महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा 233 केस दर्ज किए गए। देशभर में कुल 980 घटनाएं सामने आईं। 2017-18 में यह संख्या 911 थी। पिछले कुछ महीनों में विदेशी ठगों द्वारा कार्ड क्लोनिंग के मामले बढ़े हैं।

रिपोर्ट्स के मुताबिक बैंक अधिकारियों ने पिछले हफ्ते की बैठक में कई और सुझाव भी दिए। इनमें विड्रॉल के लिए वन-टाइम पासवर्ड (OTP) का प्रस्ताव भी था ताकि खाताधारकों को फ्रॉड की स्थिति में अलर्ट मिल सके। एटीएम के लिए दो-तरफा संवाद की केंद्रीयकृत निगरानी व्यवस्था पर भी विचार किया जा रहा है।

केनरा बैंक ने 10,000 रुपये से ज्यादा रकम निकासी पर OTP सर्विस शुरू की है। इसके अलावा इस मीटिंग में सेंट्रलाइज्ड मॉनिटरिंग सिस्टम का भी सुझाव दिया गया है। हालांकि SBI, PNB और IDBI जैसे बैंकों ने इसे पहले से लागू कर दिया है।

ताजा अपडेट के लिए लिए आप हमारे फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल को फॉलो कर सकते हैं