भारत ने एशियाड क्रिकेट में पहली बार जीता गोल्ड, देखें Asian game2023 की मेडल टैली

0
337

भारत ने एशियन गेम्स के विमेंस क्रिकेट इवेंट में गोल्ड मेडल जीत लिया है। सोमवार को खेले गए फाइनल मुकाबले में भारत ने श्रीलंका को 19 रन से हराया। यह भारत का एशियन गेम्स के क्रिकेट इवेंट में पहला मेडल है। इससे पहले भारतीय क्रिकेट टीम ने किसी एशियन गेम्स में हिस्सा नहीं लिया था।

बता दें, भारत के लिए सबसे ज्यादा रन स्मृति मंधाना ने बनाए। उन्होंने 45 बॉल पर 46 रन की पारी खेली। मंधाना के अलावा जेमिमा रोड्रिग्स ने 40 बॉल पर 42 रन की पारी खेली। श्रीलंका की ओर से इनोका रणवीरा, सुगंधिका कुमारी और उदेशिका प्रबोधनी ने 2-2 विकेट लिए।

एथलीट/टीम खेल इवेंट पदक
रमिता, मेहुली घोष और आशी चौकसे शूटिंग वूमेंस 10 मीटर एयर राइफल टीम सिल्वर
अर्जुन लाल जाट और अरविंद सिंह रोइंग मेंस लाइटवेट डबल स्कल्स सिल्वर
बाबू लाल यादव और लेख राम रोंइंग मेंस पेयर ब्रॉन्ज
नीरज, नरेश कलवानिया, नीतेश कुमार, चरणजीत सिंह, जसविंदर सिंह, भीम सिंह, पुनीत कुमार, आशीष, डीयू पांडे रोइंग मेंस 8 सिल्वर
रमिता शूटिंग वूमेंस 10 मीटर एयर राइफल ब्रॉन्ज
रुद्रांक्ष पाटिल, ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर, दिव्यांश सिंह पंवार शूटिंग मेंस 10 मीटर एयर राइफल टीम गोल्ड
जसविंदर सिंह, भीम सिंह, पुनीत कुमार, आशीष रोइंग मेंस 4 ब्रॉन्ज
परमिंदर सिंह, सतनाम सिंह, जैकर खान, सुखमीत सिंह रोइंग मेंस क्वाडरपल ब्रॉन्ज
एश्वर्य प्रताप सिंह तोमर शूटिंग मेंस 10 मीटर एयर राइफल ब्रॉन्ज
विजयवीर सिद्धू, आदर्श सिंह, अनीश भनवाला शूटिंग मेंस 25 मीटर रैपिड फायर पिस्टल टीम ब्रॉन्ज
भारतीय क्रिकेट टीम क्रिकेट वूमेंस T20 क्रिकेट गोल्ड

एशियन गेम्स 2023 मेडल टैली

रैंक देश स्वर्ण रजत कांस्य कुल
1 चीन 32 13 5 50
2 रिपब्लिक ऑफ कोरिया 6 7 9 22
3 उज़्बेकिस्तान 4 4 3 11
4 जापान 3 12 8 23
5 हांगकांग, चीन 2 3 6 11
6 भारत 2 3 6 11
7 चीनी ताइपे 2 1 2 5
8 इंडोनेशिया 1 1 4 6
9 मकाउ, चीन 1 0 1 2
10 ईरान 0 2 2 4
11 मंगोलिया 0 1 2 3
12 कजाकिस्तान 0 1 1 2
13 यूनाइटेड अरब अमीरात 0 1 1 2
13 ब्रुनेई दारुशेलम 0 1 0 1
14 वियतनाम 0 0 2 2
15 फिलीपींस 0 0 1 1
15 उत्तर कोरिया 0 0 1 1
15 थाईलैंड 0 0 1 1

19वें एशियन गेम्स (Asian Games 2023) के दूसरे दिन सोमवार को भारतीय एथलीट्स ने एक गोल्ड समेत 4 मेडल जीते। चीन के हांगझोउ में शूटिंग के 10 मीटर एयर राइफल टीम इवेंट में ऐश्वर्य प्रताप सिंह, दिव्यांश सिंह और रुद्रांक्ष पाटिल ने देश को पहला गोल्ड मेडल दिलाया। तीनों ने 1893.7 स्कोर कर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। इससे पहले यह रिकॉर्ड 1893.3 स्कोर के साथ चीन के नाम था।

ये भी पढ़ें: भारत की पहली ‘हाइड्रोजन फ्यूल सेल’ बस लॉन्च, जानिए इसके बारें सबकुछ

इसके अलावा, ऐश्वर्य प्रताप सिंह ने इंडिविजुअल 10 मीटर एयर राइफल में ब्रॉन्ज अपने नाम किया। रोइंग ​​​​​में भी आज भारत ने अच्छा प्रदर्शन किया और दो ब्रॉन्ज मेडल जीते। इसके साथ भारत को अब तक एक गोल्ड, 3 सिल्वर, 5 ब्रॉन्ज पदक मिल चुके हैं।

इससे पहले भारत ने पहले दिन 5 मेडल जीते थे। इनमें रोइंग में तीन और शूटिंग में दो मेडल मिले थे। रोइंग में दो सिल्वर और एक ब्रॉन्ज मेडल शामिल थे। रोइंग के लाइट वेट डबल्स स्कल इवेंट में अर्जुन लाल जाट और अरविंद सिंह की जोड़ी ने सिल्वर दिलाया था।

ये भी पढ़ें:  Asian Games 2023: एशियन गेम्स के दूसरे दिन भारत को 4 मेडल, जानें किस खेल में कौनसा मिला मेडल?

आपको बता दें, भारत 655 एथलीटों के साथ एशियन गेम्स 2023 में हिस्सा ले रहा है, जो 23 सितंबर से पीपुल्स रिपब्लिक ऑफ चाइना के हांगझोऊ में जारी है। एशियाई खेलों के पिछले संस्करण, जकार्ता 2018 में भारत ने 570 एथलीटों का दल भेजा था, जहां भारतीय टीम ने एशियन गेम्स में सबसे अधिक 70 पदक जीते थे, जिसमें 16 स्वर्ण, 23 रजत और 31 कांस्य पदक शामिल थे।

ये भी पढ़ें:  राघव-परिणीति की शादी की ये हैं 7 सबसे ब्यूटीफुल पिक्चर्स, आपने देखी क्या?

हांगझोऊ 2023 में एक बड़े दल के साथ, भारत के पदक संख्या के बढ़ने की उम्मीद भी है। पिछले कुछ वर्षों में, एथलेटिक्स ने एशियन गेम्स में भारत के लिए अधिकांश पदक जीते हैं, जिसमें कुल 672 में से 254 पदक शामिल हैं। ट्रैक एंड फील्ड स्पर्धा पर एक बार फिर सभी की निगाहें होंगी, जिसमें भारत ने 68 एथलीटों का एक बड़ा दल भेजा है।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।