Video: भारत को मिली हार के बाद कप्तानी विवाद पर बोले विराट, जवाब सुनकर हैरान हुए फैंस

अगर आपको हेल्प भी करनी है किसी की। मतलब आप सजेशन पूरी दुनिया के आगे देंगे तो उसकी वैल्यू मेरे लिए कुछ नहीं है। अगर वो चीजें मेरे लिए हैं। मेरे इंप्रूवमेंट के लिए हैं तो आप मुझसे आकर बोलिए।'

3145

खेल डेस्क: एशिया कप में दुबारा खेले गए रविवार को भारत-पाकिस्तान के मैच के दौरान विराट कोहली (Virat Kohli) ने पाकिस्तान के खिलाफ शानदार बल्लेबाजी की और सिर्फ 44 गेंद में 60 रन बना दिए। इस दौरान उनके बल्ले से 4 चौके और 1 छक्का निकला। इसके बावजूद भारतीय टीम को मैच में 5 विकेट से हार का सामना करना पड़ा।

भारत को मिली हार के बाद जब विराट कोहली प्रेस कॉन्फ्रेंस के लिए आए तो उनसे एक पत्रकार ने ये सवाल किया, लेकिन जब कोहली ने इसका जवाब दिया तो ऐसा लगा विराट किसी पर निशाना साध रहे हैं और वह केवल अपने अच्छे फॉर्म में आने का इंतजार कर रहे हैं ताकि वह जवाब दे सकें।

सवाल पत्रकार द्वारा- पिछले काफी दिनों से आपका बल्ला खामोश रहा और हर तरफ आपकी आलोचना हुई। कई दिग्गज खिलाड़ियों ने आपका सपोर्ट किया, तो बहुत से लोगों ने आपके बारे में भला-बुरा बोला। इस दौरान आपने खुद को कैसे संभाला?

ये भी जरुर पढ़ें: विराट ने क्यों की धोनी के सामने सिर झुकाए फोटो शेयर, मिल रही है अब ऐसी प्रतिक्रिया

विराट का जवाब, ‘जब मैंने टेस्ट कैप्टेंसी छोड़ी तो मुझे सिर्फ एक इंसान का मैसेज आया। जिनके साथ मैंने खेला हुआ है पहले…वो हैं एमएस धोनी। और बहुत लोगों के पास मेरा नंबर है, मतलब…टीवी पर बहुत लोग सजेशन देते हैं, टीवी पर लोगों के पास बोलने के लिए बहुत कुछ होता है, पर जिनके पास मेरा नंबर है, किसी का और मैसेज नहीं आया। तो एक रिस्पेक्ट जो एक कनेक्शन होता है किसी के साथ, वो जब सच्चा होता है, तो इस तरीके से होता है, क्योंकि दोनों तरफ से सिक्युरिटी होती है। न उनको मुझसे कुछ चाहिए। न मुझे उनसे कुछ चाहिए।

ये भी जरुर पढ़ें: अनुष्का ने शेयर की बिकिनी में अपनी तस्वीर, विराट ने किया ऐसा कमेंट

और न मै कभी उनसे इनसिक्योर था और न वो कभी मुझसे इनसिक्योर थे। बस मैं इतना ही कह सकता हूं कि मैं यदि किसी के बारे में कुछ बोलना चाहता हूं तो मैं उससे खुद बात करता हूं। अगर आपको हेल्प भी करनी है किसी की। मतलब आप सजेशन पूरी दुनिया के आगे देंगे तो उसकी वैल्यू मेरे लिए कुछ नहीं है। अगर वो चीजें मेरे लिए हैं। मेरे इंप्रूवमेंट के लिए हैं तो आप मुझसे आकर बोलिए।’

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।