मुंबई: चार साल के एक लंबे इंतजार के बाद फिर से मैदान में हल्ला बोल होने वाला है। यहां बात हो रही है कल यानी 27 अगस्त शुक्रवार से शुरु होने वाले एशिया कप (Asia Cup 2022) की। पहला मुकाबला अफगानिस्तान और श्रीलंका के बीच खेला जाएगा। फाइनल 11 सितंबर को होगा। आइए, आपको एशिया कप टूर्नामेंट के बारे में वह सब कुछ बताते हैं जिन्हें जानने के बाद आप अपनी फेवरेट टीम को चियर्स करने का समय निकाल सके।
कहां होगा एशिया कप टूर्नामेंट-
एशिया कप का आयोजन UAE में किया जा रहा है, लेकिन इसका होस्ट श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड होगा। पहले श्रीलंका में ही इसका आयोजन होना था, लेकिन श्रीलंका की राजनीतिक और आर्थिक हालात खराब होने कारण इसे UAE में शिफ्ट कर दिया गया।
कितनी टीमें लेगी हिस्सा-
एशिया कप 2022 में 6 टीमें हिस्सा ले रही हैं। टीमों को 3-3 के दो ग्रुप में बांटा गया है। पूरे टूर्नामेंट में 13 मैच खेले जाएंगे।
ग्रुप 1: भारत, पाकिस्तान और हांगकांग
ग्रुप 2: श्रीलंका, अफगानिस्तान और बांग्लादेश
एशिया कप 2022 का क्या है फॉर्मेट?
एशिया कप 2022 में ग्रुप ए और ग्रुप बी है। ग्रुप ए में भारत, पाकिस्तान और हॉन्ग कॉन्ग हैं। वहीं ग्रुप बी में श्रीलंका, अफगानिस्तान और बांग्लादेश की टीमें हैं। दोनों ग्रुप की टॉप 2 टीमें सुपर-4 में जाएंगी। इस राउंड में सभी टीमें राउंड रॉबिन आधार पर एक दूसरे से भिड़ेंगी। तीन-तीन मैच सुपर-4 में प्रत्येक टीम को खेलने हैं। सुपर-4 राउंड की टॉप 4 टीमें फाइनल में 11 सितंबर को आमने-सामने होंगी।
ये भी जरुर पढ़ें: सोनाली फोगाट का हुआ अंतिम संस्कार, उधर आरोपियों ने कबूला अपना जुर्म, जानें क्या हुआ?
कहां देख सकते हैं मुकाबला?
स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के पास एशिया कप 2022 के प्रसारण अधिकार हैं। टूर्नामेंट के सभी मैचों का सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स के विभिन्न चैनलों पर किया जाएगा। टूर्नामेंट की लाइव स्ट्रीमिंग हॉटस्टार एप और वेबसाइट पर होगी।
6 टीमों के कौन-कौनसे खिलाड़ी
भारत
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, दीपक हुड्डा, दिनेश कार्तिक, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, युजवेंद्र चहल, रवि बिश्नोई, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह, आवेश खान।
पाकिस्तान
बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान, आसिफ अली, फखर जमान, हैदर अली, हारिस रऊफ, इफ्तिखार अहमद, खुशदिल शाह, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद रिजवान, मोहम्मद वसीम जूनियर, नसीम शाह, शाहनवाज दहानी, उस्मान कादिर, मोहम्मद हसनैन।
हांगकांग
निजाकत खान (कप्तान), किनचित शाह, जीशान अली, हारून अरशद, बाबर हयात, आफताब हुसैन, अतीक इकबाल, एजाज खान, एहसान खान, स्कॉट मैककेनी (विकेटकीपर), गजनफर मोहम्मद, यासिम मुर्तजा, धनंजय राव, वाजिद शाह, आयुष शुक्ला, अहान त्रिवेदी, मोहम्मद वहीद।
बांग्लादेश
शाकिब अल हसन (कप्तान), अनामुल हक, मुशफिकुर रहीम, अफिफ हुसैन, मोसादेक हुसैन, महमूदुल्लाह, महेदी हसन, मोहम्मद सैफुद्दीन, मुस्तफिजुर रहमान, नसुम अहमद, सब्बीर रहमान, मेहदी हसन मिराज, तस्कीन अहमद, एबादोट हुसैन, परवेज हुसैन एमोन, मोहम्मद नईम।
ये भी जरुर पढ़ें: कांग्रेस से आजाद हुए गुलाम, सोनिया को इस्तीफे में बताया कौन है पार्टी को बर्बाद करने के पीछे शख्स
श्रीलंका
दसुन शनाका (कप्तान), दनुष्का गुणथिलका, पथुम निसंका, कुसल मेंडिस, चरित असलंका, भानुका राजपक्षे, आशेन बंडारा, धनंजया डी सिल्वा, वनिन्दु हसरंगा, महेश थीक्षाना, जेफरी वेंडरसे, प्रवीण जयविक्रमा, चमिका करुणारत्ने, दिलशान पथिराना, नुवानीडु फर्नांडो, नुवान तुषारा, दिनेश चांदीमल।
अफगानिस्तान
मोहम्मद नबी (कप्तान), नजीबुल्लाह जादरान, अफसर जजई, अजमतुल्लाह ओमरजई, फरीद अहमद मलिक, फजलहक फारूकी, हशमतुल्ला शाहिदी, हजरतुल्लाह जजई, इब्राहिम जादरान, करीम जनत, मुजीब उर रहमान, नजीबुल्लाह जादरान, नूर उल अहमद, रहमानुल्ला गुरबाज, राशिद खान, समीउल्लाह शिनवारी।
क्या है एशिया कप का इतिहास?
एशिया कप की शुरुआत साल 1984 में हुई थी। पहली बार ये टूर्नामेंट UAE में खेला गया था। टीम इंडिया पहली बार इस मेगा टूर्नामेंट की चैंपियन बनी थी। अब तक कुल 14 बार इसका आयोजन हो चुका है। जिसमें सबसे ज्यादा 7 बार भारत ने ट्रॉफी अपने नाम की है। वहीं, श्रीलंका ने 5 बार ये ट्रॉफी जीती है।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं