सीएम केजरीवाल ने राजस्थान चुनाव से पहले दी जनता को छ: गारंटी, जानें क्या हैं?

पंजाब सीएम मान ने कहा कि केजरीवाल वादे नहीं करते गारंटी देते हैं। दिल्ली के सरकारी स्कूल प्राइवेट से भी अच्छे हैं। हमने शिक्षा की गारंटी पंजाब में लागू की है। मोहल्ला क्लीनिक बनाए गए हैं।

0
863

Arvind Kejriwal In Rajasthan: राजस्थान में विधानसभा चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) ने आज जयपुर में बड़ा कार्यक्रम आयोजित कर चुनावी दांव खेलते हुए राजस्थान की जनता को छ: गारंटी दी। पार्टी के संयोजक एवं दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने कहा कि एक मौका दें 300 यूनिट बिजली मुफ्त देंगे।

सभी कच्चे टीचर्स को पक्का करेंगे। पूरा इलाज फ्री करने की व्यवस्था करेंगे। शहीद सम्मान राशि एक करोड़ की जाएगी। सभी कच्चे कर्मचारियों को पक्का किया जाएगा। सभी बच्चों के लिए रोजगार की व्यवस्था की जाएगी। अरविंद केजरीवाल ने कहा कि राजस्थान के लोगों को छह गारंटी देकर जा रहे हैं।

बस आप एक मौका दीजिए। उन्होंने गहलोत सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि राजस्थान में बिल आते हैं लेकिन बिजली नहीं आती। हम बिजली, शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार की गारंटी देते हैं। हम 24 घंटे मुफ्त बिजली देंगे। प्राइवेट स्कूल की लूट बंद कर देंगे। केजरीवाल ने कहा कि आम आदमी पार्टी ईमानदार और राष्ट्रवादी पार्टी है।

ये भी पढ़ें: 9 साल से PM मोदी ने एक भी छुट्टी नहीं ली, सस्पेंस का अब RTI में हुआ खुलासा?



ये भी पढ़ें: कौन है हरीश साल्वे? जिसे भारत सरकार नहीं ला सकी, उसे अपनी पार्टी में ले आए! देखें वीडियो

दिल्ली और पंजाब की तरह राजस्थान को भी भ्रष्टचार मुक्त किया जाएगा। कर्मचारियों के लिए भी हमने गारंटी दी है। पंजाब सीएम मान ने कहा कि केजरीवाल वादे नहीं करते गारंटी देते हैं। दिल्ली के सरकारी स्कूल प्राइवेट से भी अच्छे हैं। हमने शिक्षा की गारंटी पंजाब में लागू की है। मोहल्ला क्लीनिक बनाए गए हैं।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।