अरुणाचल प्रदेश में NPP विधायक पर हमला, 11 लोगों की मौत

0
463

अरुणाचल प्रदेश में उग्रवादियों ने एक बड़े हमले को अंजाम दिया है। इस हमले में अरुणाचल प्रदेश में एनपीपी विधायक तिरोंग अबो और उनके परिवार के छह लोगों की मौत हो गई है। कई मीडिया रिपोर्ट्स द्वारा इस हमले में 11 लोगों के मारें जानें की खबर भी है।

हाल ही में विधायक तिरंग अबो अबोह ने एनपीपी के टिकट पर विधानसभा का चुनाव लड़ा था। नेशनल सोशलिस्ट काउंसिल ऑफ नगालैंड के आतंकियों पर इस हत्याकांड को अंजाम देने का आरोप लगा है। मेघालय के सीएम कोनराड संगमा ने हमले की कड़े शब्‍दों में निंदा की है। कोनराड संगमा ने बताया कि विधायक अबो और उनके परिवार की मौत की खबर से एनपीपी बेहद दुखी है। उन्‍होंने हमले की निंदा की है। गृहमंत्री राजनाथ सिंह और पीएम मोदी से दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

कौन है तिरोंग अबो
तिरोंग अबो अरुणाचल प्रदेश की खोंसा-पश्चिम सीट से एमएलए (विधायक) हैं। नेशनल पीपल्स पार्टी भारत की एक राज्यस्तरीय राजनैतिक पार्टी है। इस पार्टी का प्रभाव मुख्य रूप से मेघालय राज्य में ही है। पार्टी का गठन पीए संगमा ने किया था। यह गठन जुलाई 2012 में तब हुआ था उन्हें राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी से बाहर का रास्‍ता दिखाया गया था।

वहीं केंद्रीय गृह राज्यमंत्री किरण रिजीजू ने भी घटना पर शोक जताया। उन्होंने ट्वीट कर लिखा, मैं अरुणाचल के एमएलए तिरॉन्ग ओबोह, उनके परिवार समेत कई लोगों की निर्मम हत्या से हैरान और बेहद दुखी हूं। हमला करने वालों के खिलाफ सख्त एक्शन लिया जाएगा।

ये भी पढ़ें:
चिकित्सक की नजर से जानें कैंसर को, भ्रम से दूरी बनाएं
कान्स में अभय देओल की जंगल क्राई का ट्रेलर लॉन्च, सच्ची घटना पर आधारित है कहानी
प्रधानमंत्री कार्यालय पर बकाया हैं एयर इंडिया के 600 करोड़ रुपये, RTI में हुए और भी खुलासे
अयोध्या मंदिर में हुई इफ्तार पार्टी, कहा-एजेंडा वाले लोग नहीं चाहते हैं हम साथ आये
लोकसभा चुनाव खत्म होते ही बंद हुआ बीजेपी का NaMo TV

ताजा अपडेट के लिए लिए आप हमारे फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल को फॉलो कर सकते हैं