इस ऐप के जरिए सुन पाएंगे दूसरे फोन की SECRET बातें

0
541

गैजेट्स डेस्क: कुछ देर गूगल प्ले स्टोर पर बिताकर देखिए आपको कई ऐप्स ऐसे मिल जाएंगे। जिनको एकबार तो आप इस्तेमाल करना चाहेंगे। ऐसा ही एक ऐप है जिससे आप दूसरे फोन की बातें सुन सकते हैं। हालांकि, जिस स्मार्टफोन से आपको बातें सुनना है उसमें TickleMyPhone ऐप को इन्स्टॉल करना होगा। आइए आपको बतातें है आखिर ये ऐप काम कैसे करता है।

क्या है TickleMyPhone-
इस ऐप का साइज 4MB से भी कम है। यानी यूजर का ज्यादा स्पेस नहीं लेगा। इसे एंड्रॉइड 2.1 इकलेयर और अपडेट OS पर भी इन्स्टॉल कर सकते हैं। प्ले स्टोर पर यूजर ने इसे मिले-जुले रिव्यू दिए हैं। कुछ ने इसे यूजफुल बताया है। इस ऐप का फ्री और पेड वर्जन दोनों उपलब्ध हैं। पेड वर्जन की प्राइस 122 रुपए है। पेड वर्जन पर यूजर को एक्स्ट्रा फीचर्स मिलते हैं। इस ऐप की मदद से आप किसी अन्य फोन की जानकारी जुटा सकते हैं। जैसे दिनभर की कॉल सुनना, मैसेज देखना आदि।

ये भी पढ़ें: बिना इंटरनेट के इस्तेमाल करें Whatsapp, बस करना फोन के साथ ये छोटा सा काम

ticklemyphone_650x564_71507706662

एक SMS से सुन पाएंगे दूसरे फोन की बातें
ऐप इन्स्टॉल करने के बाद किसी दूसरे मोबाइल की बातें सुनने के लिए आपको सिर्फ एक SMS करना होता है। आपके उस हैंडसेट में ऐप इन्स्टॉल करना होगा और आप अपने फोन पर हैंडसेट पर सभी बातें सुनना चाहते हैं तो उस फोन पर एक SMS करना होगा। SMS करते ही आपके पास फोन आ जाएगा और उस फोन की सारी बातें आप आसानी से सुन पाएंगे। अगर फोन डिस्कनेक्ट हो जाता है तो आपको फिर उस फोन पर SMS करना होगा। बता दें, SMS जाने पर उस फोन में रिंग नहीं जाती और दूसरे को पता नहीं चलता कि कॉल आया है।

ये भी पढ़ें: Mail-Order Bride ऐसी वेबसाइट जहां लोग खरीदते हैं बीवियां..!

बढ़ते खतरे-

इस तरह के ऐप ज्यादा तरह दोस्त मजे-मजे के लिए इस्तेमाल करते हैं लेकिन कभी ये ऐप आपके लिए नुकसानदायक भी हो सकते हैं। क्योंकि आप चाहे कितने भी अच्छे दोस्त हो आप कभी भी अपनी पर्सनल बातें, मैसेज, कॉल किसी से शेयर नहीं करना चाहेंगे। ऐसे में आपको अपने फोन का ख्याल रखना चाहिए। दोस्तों को देने से पहले उनमें खास पासवर्ड लगा दीजिए ताकि वे आपकी पर्सनल चीजों को ना देख पाए। इसके अलावा हिस्ट्री भी चेक करते रहिए कहीं उन्होंने आपके फोन का गलत इस्तेमाल तो नहीं, कोई एेप तो डाउनलोड तो नहीं किया।

अपनी रूचि के अनुसार खबरें पढ़ने के लिए Panchdoot के Homepage पर विजिट करें।

ये भी पढ़ें: 

रूचि के अनुसार खबरें पढ़ने के लिए यहां किल्क कीजिए

(खबर कैसी लगी बताएं जरूर। आप हमें फेसबुकट्विटर और यूट्यूब पर फॉलो भी करें)