कम शब्दों में जानिए यहां Apple iPhone 11 सीरीज के बारे में सबकुछ

0
804

टेक डेस्क: Apple अपने iPhone के अगले सीरीज को मंगलवार देर रात न्यूयॉर्क में लॉन्च किया। इस इवेंट में iPhone 11, iPhone 11 Pro और iPhone 11 Max के अलावा नए Apple Watch Series 5 और iOS 13 भी लॉन्च किए गए। कंपनी ने पहली बार आईफोन के कैमरा पर ज्यादा फोकस किया है।

कंपनी का दावा है कि आईफोन 11 सीरीज के फोन का कैमरा अब तक का सबसे पावरफुल कैमरा है। इन तीनों की बिक्री भारत में 20 सितंबर से शुरू होगी। इसके लिए आप 13 सितंबर से प्री बुकिंग भी करा सकते हैं। कंपनी ने कीमतों का भी ऐलान कर दिया है।

नए आईफोन की भारत में ये हो सकती कीमत

आईफोन 11 64,990 रुपए
आईफोन प्रो 99,990 रुपए
आईफोन प्रो मैक्स 1,09,000 रुपए

क्यों बताया जा रहा कैमरा पावरफुल-
iPhone 11 Pro और iPhone 11 Pro Max में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। तीनों कैमरे 12 मेगापिक्सल के हैं। कैमरे को पावरफुल उसका पोर्ट्रेट मोड और वाइड एंगल फ्रेम बनाता है। ये ही नहीं ग्रुप फोटोज में पोर्ट्रेट मोड आसानी से यूज किया जा सकेगा। इसमें टेलीफोटो कैमरा भी है जो iPhone Xs के मुकाबले 40% ज्यादा लाइट कैप्चर करके बेहतर फोटो और वीडियो तैयार करता है। कैमरे में नेक्स्ट जेनेरेशन HDR दिया गया है।

कितना है फोन की बैटरी में दम-
लॉन्च के दौरान बताया गया कि सिंगल चार्ज में iPhone XR से 1 घंटे ज्यादा बैटरी लाइफ देगा। क्योंकि अक्सर लोगों को बैटरी को लेकर काफी इश्यू आते हैं।

iphone 11 के स्पेसिफिकेशन

डिस्प्ले साइज 6.1-इंच (1792×828 पिक्सल)
डिस्प्ले टाइप LCD IPS डिस्प्ले
ओएस iOS 13 (लेटेस्ट)
प्रोसेसर A13 बायोनिक चिप थर्ड जनेरेशन
स्टोरेज 64GB, 125GB, 256GB
रियर कैमरा 12+12 मेगापिक्सल
फ्रंट कैमरा 12 मेगापिक्सल
कनेक्टिविटी डुअल सिम (नैन सिम और ईसिम)

 

iPhone 11 Pro के स्पेसिफिकेशन

डिस्प्ले साइज 5.8-इंच (2436×1125 पिक्सल)
डिस्प्ले टाइप OLED सुपर रेटीना XDR डिस्प्ले
ओएस iOS 13 (लेटेस्ट)
प्रोसेसर A13 बायोनिक चिप थर्ड जनेरेशन
स्टोरेज 64GB, 256GB, 512GB
रियर कैमरा 12+12+12 मेगापिक्सल
फ्रंट कैमरा 12 मेगापिक्सल
कनेक्टिविटी डुअल सिम (नैन सिम और ईसिम)

iPhone 11 max के स्पेसिफिकेशन

डिस्प्ले साइज 6.5-इंच (2688×1242 पिक्सल)
डिस्प्ले टाइप OLED सुपर रेटीना XDR डिस्प्ले
ओएस iOS 13 (लेटेस्ट)
प्रोसेसर A13 बायोनिक चिप थर्ड जनेरेशन
स्टोरेज 64GB, 256GB, 512GB
रियर कैमरा 12+12+12 मेगापिक्सल
फ्रंट कैमरा 12 मेगापिक्सल
कनेक्टिविटी डुअल सिम (नैन सिम और ईसिम)

 

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें..