शाम 6 बजे से शुरू होगी iphone 11 की सेल, जानें कीमत और ऑफर्स

0
656

आईफोन 11 (iPhone 11) सीरीज के तीन स्मार्टफोन्स की भारत में आज से सेल शुरू होने जा रही है। 6 कलर में लॉन्च हुआ आईफोन 11 आज शाम 6 बजे से सेल के लिए उपलब्ध होंगे। इन्हें कई ऑनलाइन प्लेटफार्म और ऑफलाइन स्टोर्स से खरीदा जा सकेगा। आईफोन 11 के साथ लॉन्च हुई एपल स्मार्ट वॉच 5 सीरीज से आज से सेल के लिए उपलब्ध होगी।

आईफोन 11 के सभी वेरियंट की कीमत
iPhone 11 64GB- 64,900 रुपये
iPhone 11 256GB- 69,900 रुपये
iPhone 11 512GB- 79,900 रुपये

आईफोन 11 के स्पेसिफिकेशन

डिस्प्ले साइज 6.1-इंच (1792×828 पिक्सल)
डिस्प्ले टाइप LCD IPS डिस्प्ले
ओएस iOS 13 (लेटेस्ट)
प्रोसेसर A13 बायोनिक चिप थर्ड जनेरेशन
स्टोरेज 64GB, 125GB, 256GB
रियर कैमरा 12+12 मेगापिक्सल
फ्रंट कैमरा 12 मेगापिक्सल
कनेक्टिविटी डुअल सिम (नैनो सिम और ई-सिम)

आईफोन 11 प्रो के सभी वेरियंट की कीमत 
आईफोन 11 प्रो 64GB स्टोरेज- 99,900 रुपये
आईफोन 11 प्रो 256GB स्टोरेज- 1,13,900 रुपये
आईफोन 11 प्रो 512GB स्टोरेज- 1,31,900 रुपये

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. 

आईफोन 11 प्रो के स्पेसिफिकेशन

डिस्प्ले साइज 5.8-इंच (2436×1125 पिक्सल)
डिस्प्ले टाइप OLED सुपर रेटीना XDR डिस्प्ले
ओएस iOS 13 (लेटेस्ट)
प्रोसेसर A13 बायोनिक चिप थर्ड जनेरेशन
स्टोरेज 64GB, 256GB, 512GB
रियर कैमरा 12+12+12 मेगापिक्सल
फ्रंट कैमरा 12 मेगापिक्सल
कनेक्टिविटी डुअल सिम (नैनो सिम और ईसिम)

आईफोन 11 प्रो मैक्स के सभी वेरियंट की कीमत 
आईफोन 11 प्रो मैक्स  64GB स्टोरेज- 1,09,900 रुपये
आईफोन 11 प्रो मैक्स 256GB स्टोरेज- 1,23,900 रुपये
आईफोन 11 प्रो मैक्स 512GB स्टोरेज- 1,41,900 रुपये

आईफोन 11 प्रो मैक्स के स्पेसिफिकेशन

डिस्प्ले साइज 6.5-इंच (2688×1242 पिक्सल)
डिस्प्ले टाइप OLED सुपर रेटीना XDR डिस्प्ले
ओएस iOS 13 (लेटेस्ट)
प्रोसेसर A13 बायोनिक चिप थर्ड जनेरेशन
स्टोरेज 64GB, 256GB, 512GB
रियर कैमरा 12+12+12 मेगापिक्सल
फ्रंट कैमरा 12 मेगापिक्सल
कनेक्टिविटी डुअल सिम (नैन सिम और ईसिम)

ये भी पढ़ें:
हाउसफुल 4 ट्रेलर: फुल कॉमेडी के साथ पुनर्जन्म कंफ्यूजन की कहानी है ये फिल्म

जोधपुर में भीषण सड़क हादसा, 13 लोगों की मौत, 10 घायल