जब विराट को साइड कर सास-ससुर के आगे मुंह में नोट दबाकर नाची अनुष्का शर्मा, देखिए Video

0
323

नई दिल्ली: विरुष्का का वेडिंग रिसेप्शन हालांकि कल दिल्ली के ताज होटल में पूरा हो गया लेकिन विराट-अनुष्का के फैंस अब भी कई जानकारी पाना चाहते हैं कि आखिर कल उनके रिसेप्शन में और क्या-क्या हुआ। तो हम आपके लिए लेकर ऐसा वीडियो है जिससे आप बार-बार देखना चाहेंगे।

ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो गया है। दरअसल, अपनी रिसेप्शन के दौरान अनुष्का खूब मस्ती की मूड में दिखी। अनुष्का का एक डांस वीडियो सामने आया हैं जिसमें वह मुंह में नोट दबाकर जमकर डांस किया। इस दौरान विराट कोहली भी उनके साथ थे लेकिन कैमरे के फ्रेम में नहीं आ पाए। इस वीडियो में अनुष्का के साथ उनके रिश्तेदार है और किक्रेटर शिखर धवन की वाइफ है जो उनके साथ डांस में पूरा साथ देते हुए दिख रही हैं। इस दौरान उनके दोस्त सीटी बजा रहे हैं।

ये भी पढ़ें: जब विराट को छोड़, अनुष्का ने लगाए शिखर धवन संग ठुमके, यहां देखें रिसेप्शन की वीडियो

Virushka Dancing at their reception 😍

A post shared by F I L M Y G Y A N (@filmygyan) on

पीएम मोदी ने दिया आशीर्वाद
डांस फंक्शन से पहले स्टेज प्रोग्राम हुआ जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी न्यूली वेड्स कपल को आशीर्वाद देने पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने कपल को फूल देकर आशीर्वाद दिया। फिर दोनों परिवारों के साथ तस्वीरें खींचवाई।

Aww.. Anushka with Shikhar Dhawan’s son Zorawar ❤️

A post shared by F I L M Y G Y A N (@filmygyan) on


ये गेस्ट हुए शामिल
पीएम मोदी के अलावा  विरुष्का के रिसेप्शन में पंजाबी सिंगर गुरदास मान, गौतम गंभीर और उनकी वाइफ नताशा, सुरैश रैना और वाइफ प्रियंका, शिखर धवन और वाइफ आयशा, अरुण जेटली और अनुराधा प्रसाद भी पहुंचे थे।

Virat and Anushka arrived for their reception 😍

A post shared by F I L M Y G Y A N (@filmygyan) on

26 दिसंबर को दूसरा रिसेप्शन
विराट-अनुष्का का दूसरा रिसेप्शन 26 दिसंबर को मुंबई में होगा। यहां क्रिकेट और बॉलीवुड वर्ल्ड की तमाम हस्तियों के पहुंचने की उम्मीद है। विराट की वाइफ और एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा के ज्यादातर दोस्त, रिश्तेदार और करीबी मुंबई रिसेप्शन में ही शामिल होंगे। फिलहाल पूरी टीम श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज में व्यस्त है।

बता दें दोनों स्टार्स मुंबई आज दोपहर पहुंच चुके हैं। दोनों स्टार्स को मुंबई एयरपोर्ट पर कैच किया गया जहां दोनों बेहद खूबसूरत लग रहे थे।

अनुष्का का वीडियो-

Anushka Sharma dancing at her reception 😍

A post shared by F I L M Y G Y A N (@filmygyan) on


अलविदा 2017-
2017 की झलकियां: साल के 8 बड़े चर्चित अपराध, जिनसे दहल गया था देश
2017 की झलकियां: इन 6 खिलाड़ियों ने बढ़ाया देश का मान…
2017 की झलकियां: इन 18 हस्तियों ने इस साल दुनिया को कहा अलविदा
2017 की झलकियां: इस साल ट्विटर पर छाई रहीं हमारी विदेशमंत्री…
2017 की झलकियां: एक नजर पीएम नरेन्द्र मोदी की यात्राओं पर

रूचि के अनुसार खबरें पढ़ने के लिए यहां किल्क कीजिए

(खबर कैसी लगी बताएं जरूर। आप हमें फेसबुकट्विटर और यूट्यूब पर फॉलो भी करें)