सिर्फ बोलने भर से चार्ज होगा आपका स्मार्टफोन, जानिए कैसे?

703

टेक डेस्क: भारत में अमेजन एलेक्सा बेस्ड कार चार्जर वीवा प्रो को लॉन्च कर दिया है। इसकी खास बात ये हैं कि आपके कार में बोलने भर से फोन चार्ज हो जाएगा। दरअसल ये भारत का पहला कार चार्जर है जो वॉयस असिस्टेंट फीचर से लैस है। इसकी कीमत 5,490 रुपए है। जून माह में इसे अमेजन से भी खरीदा जा सकेगा।

कंपनी के मुताबिक वीवा प्रो कार चार्जर वॉयस कंट्रोल्ड नेविगेशन, म्यूजिक स्ट्रीमिंग, वॉयस कॉलिंग जैसे कई फीचर्स से लैस है जो इसमें मौजूद अमेजन एलेक्सा तकनीक के मदद से काम करेंगे। इसे कार के सिगरेट लाइटर पोर्ट में फिट किया जा सकता है, जिसमें हाई स्पीड चार्जिंग सपोर्ट करने वाले दो यूएसबी पोर्ट भी मिलेंगे।


कंपनी का कहना है कि वीवा प्रो लगभग हर कार में चलेगा। इसे ब्लूटूथ, एपल कार प्ले, एंड्रॉयड ऑटो, AUX-आउट और एफएम ट्रांसमिशन को सपोर्ट करता है। इसमें दो माइक्रोफोन भी लगे हैं जो शोर के बावजूद यूजर की दी गई कमांड को सुन लेगा।

इसके अलावा स्मार्ट चार्जर में एक फिजिकल बटन भी मिलता है जिससे माइक्रोफोन को बंद किया जा सकता है। इसके साथ ही इसमें एलईडी लाइट भी दी गई है जिससे यूजर पहचान सकता है कि डिवाइस आजाव सुन रहा है या नहीं।

ये भी पढ़ें:
1 साल तक फ्री नेटफ्लिक्स और रोज 2GB डेटा, जानिए कौनसी कंपनी दे रही ये शानदार ऑफर
कल मतदान नतीजों में होगी देरी, जानिए कितने बजे तक पता चलेगा किस पार्टी हुई जीत
सलमान की फिल्म का नया गाना ‘तुर पेया’ रिलीज, देखें Video
16 सेकेंड में धराशाई हुई 21 माले की बिल्डिंग, देखें ये Viral Video

ताजा अपडेट के लिए लिए आप हमारे फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल को फॉलो कर सकते हैं