शाहपुरा: शाहपुरा नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष व राजस्थान वाॅलीबाल संघ के अध्यक्ष अनिल चौधरी को वाॅलीबाल फेडरेशन ऑफ इंडिया की ओर से 27 सितंबर से 3 अक्टूबर तक अमृतसर में होने वाली फेडरेशन कप वाॅलीबाल चैंपियनशिप मेन व फीमेल की ज्यूरी का सदस्य नियुक्त किया गया है।
फेडरेशन के महासचिव रामावतार जाखड़ द्वारा जारी नियुक्ति आदेश के मुताबिक चौधरी चैंपियनशिष के दौरान अमृतसर के गुरूनानाक देव यूनिवर्सिटी में चैंपियनशिप के दौरान मौजूद रहकर ज्यूरी सदस्य के रूप में प्रतियोगिता में निगरानी का कार्य करेगें तथा किसी भी विवाद की स्थिति में उनका निर्णय अंतिम मान्य होगा। अनिल चौधरी आज रात को अमृतसर के लिए रवाना होगें।
महावीर मीणा रिपोर्ट
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें..