आंध्र प्रदेश के अनाकापल्ले जिले (Anakapalle Andhra Pradesh News) की एक फार्मा फैक्ट्री में बुधवार (21 अगस्त) को आग लगने से 18 लोगों की मौत हो गई। 36 से ज्यादा लोग जख्मी हैं। आग लगने की वजह का पता नहीं चल पाया है। रिपोर्ट के अनुसार जिला कलेक्टर विजया कृष्णन ने कहा कि अनाकापल्ली जिले के अचुतापुरम में एस्किंतिया एडवांस्ड साइंसेज प्राइवेट लिमिटेड में दोपहर 2:15 बजे आग लग गई।
कलेक्टर ने कहा, ‘फैक्ट्री दो शिफ्ट में 381 कर्मचारियों के साथ संचालित होती है। यह विस्फोट दोपहर के भोजन के समय हुआ। इसलिए, कर्मचारियों की उपस्थिति कम थी।’ जिला कलेक्टर ने संदेह जताया है कि विस्फोट की वजह बिजली संबंधित समस्या हो सकती है।
लेटेस्ट खबरों के लिए व्हाट्सऐप चैनल से जुड़े, यहां लिंक पर क्लिक करें…
जिला कलेक्टर ने एजेंसी को बताया यूनिट में फंसे 13 लोगों को बचाया गया। राज्य के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू ने घटना पर दुख प्रकट करते हुए मृतकों के प्रति संवेदनाएं व्यक्त की हैं। एक आधिकारिक प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि सीएम ने आश्वासन दिया कि सरकार मरने वाले श्रमिकों के परिवारों के साथ खड़ी रहेगी।
Blast at AndhraPradesh pharma factory kills 7 and injures 30.
At least seven people were killed and more than 30 injured in an explosion on Wednesday at a pharmaceutical manufacturing plant in southern India’s Andhra Pradesh state, a district government official said.
The fire… pic.twitter.com/UvysHC0ZgC— Political Critic (@PCSurveysIndia) August 21, 2024
फार्मा फैक्ट्री को बने 5 साल हो गए
फैक्ट्री में अप्रैल 2019 में प्रोडक्शन शुरू हुआ था। इंटरमीडिएट कैमिकल्स और एक्टिव फार्मास्युटिकल इंग्रीडिएंट्स (API) बनाने वाली एसिएंटिया एडवांस्ड साइंसेज ने 200 करोड़ रुपए के निवेश के साथ इसे शुरू किया था।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।