क्यों आधी रात को ‘अल्लाह हू अकबर’ के नारे से गूंजी अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी, देखें VIDEO

रविवार देर शाम यूनिवर्सिटी कैंपस में करीब 400 छात्रों ने रैली निकाली। इसमें फ्री फिलिस्तीन, नारा-ए-तकबीर...अल्लाह हू अकबर। ला इल्लाह इल अल्लाह जैसे नारे लगाए।

0
157

इजराइल और हमास के बीच जारी जंग के बीच अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (Aligarh Muslim University) के छात्र फिलिस्तीन के समर्थन में उतर आए हैं। रविवार देर शाम यूनिवर्सिटी कैंपस में करीब 400 छात्रों ने रैली निकाली। इसमें फ्री फिलिस्तीन, नारा-ए-तकबीर…अल्लाह हू अकबर। ला इल्लाह इल अल्लाह जैसे नारे लगाए।

रविवार रात 10 बजे एएमयू कैंपस के डक प्वाइंट पर 400 से ज्यादा छात्र इकट्‌ठा हुए। इनके हाथों में फिलिस्तीन के समर्थन के पोस्टर थे। 10 बजे छात्रों ने कैंपस के अंदर ही रैली निकाली। इस दौरान धार्मिक नारेबाजी भी की। छात्रों के जो वीडियो सामने आए हैं।

इसमें वह कह रहे हैं कि फिलिस्तीन को फ्री किया जाए। वहां जुल्म हो रहे हैं। फिलिस्तीन आजादी मांग रहे हैं, लेकिन उन्हें आजादी नहीं दी जा रही है। एएमयू फिलिस्तीन के साथ खड़ा है। ये छात्र यूनिवर्सिटी के अलग-अलग कोर्स के रहे हैं। हालांकि, इस मार्च का आयोजन किसने किया यह स्पष्ट नहीं है। वहीं इस मामले में सीओ की प्रारंभिक जांच के बाद चौकी इंचार्ज की तहरीर पर पुलिस ने 4 लोगों को नामजद करते हुए FIR दर्ज की है।

ये भी पढ़ें: ओमर्टा ट्रेलर: आंतकवाद नहीं आतंकियों की कहानी है लेकर आए हंसल-राजकुमार की जोड़ी, देखें VIDEO

इस मसले पर BJP प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी का भी बयान सामने आया है। उन्होंने कहा, “ऐसे मसले जिसमें विदेश नीति जुड़ी हो, भारत के पक्ष से अलग होकर अगर कोई भारतीय नागरिक कोई बात करता है तो यह देशद्रोह का मामला है। इस पूरे मामले की अलीगढ़ यूनिवर्सिटी और वहां के प्रशासन को जांच करनी चाहिए। जो भी दोषी हों उनके खिलाफ ठोस और कठोर कार्रवाई करनी चाहिए।”

ये भी पढ़ें: Israel War: मौतों का आंकड़ा 48 घंटे के अंदर 2100 से पार, जानिए हमास संगठन कितना बड़ा, VIDEO

ये भी पढ़ें: इस्राइल-हमास के बीच नहीं थम रहा वॉर, एयर इंडिया ने तेल अवीव जानें वाली उड़ाने की रद्द

अगर आपको ये खबर पसंद आई तो जरुर शेयर कीजिए

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।