जल्द आ रहा है KBC-10, करोड़पति बनने के लिए इन तरीको से ले शो में हिस्सा

0
490

मुम्बई: अमिताभ बच्चन ने रियलिटी गेम शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ (KBC) के 10वें सीजन की शुरूआत अगस्त माह में होने जा रही है। इसकी जानकारी बिगबी ने खुद दी है। उन्होंने पिछले दिनों ट्विटर पर एक पोस्ट डाली जिसमें वह रिकोर्डिंग करते नजर आ रहे थे। इसके कैप्शन के साथ उन्होंने लिखा बहुत जल्द करोड़पति लेकर आ रहा हूं।

अगर आप भी करोड़पति के शो में खुद को देखना चाहते हैं तो तैयार हो जाइए क्योंकि आगामी माह की 9 तारिख यानी 9 जून से KBC के रजिस्ट्रेशन प्रोसेस शुरू होने जा रहा है। इसमें बच्चन साहब आपसे एक सवाल पूछेंगे जिसका सही जवाब आपको मैसेज के द्वारा देना होगा। इसके बाद आगे की प्रक्रिया शुरू होगी।

इसपर गेम में कुछ बदलाव किए है जैसे सवाल का जवाब SMS, IVRS के अलावा सोनी LIV के जरिए दे सकते हैं। ये प्रोसेस 20 जून तक चलेगा। सबसे ज्यादा सही सवाल के जवाब देने वालों को ऑडिशन के लिए बुलाया जाएगा। इसके बाद यदि आप ऑडिशन पास कर लेते हैं तो आपको बिग बी के साथ हॉट सीट पर बैठकर करोड़पति खेलने से कोई नहीं रोक सकता।

गौरतलब है कि केबीसी-9 टीवी टीआरपी में कई शोज को पछाड़ाकर टॉप पर पहुंच गया था। होस्ट अमिताभ बच्चन और कई शानदार कंटेस्टेंट की वजह से इस शो को दर्शकों ने खूब पसंद किया। केबीसी 9 की विजेता का नाम है अनामिका मजूमदार। वो झारखंड के जमशेदपुर की रहने वाली हैं।

टीवी पर होस्ट की भूमिका के आलाव अभी बिगबी की फिल्म 102 नॉट आउट रिलीज हुई। जो दर्शकों को काफी पसंद आयी लेकिन कमाई के मामले में थोड़ी पिछड़ती नजर आई। वहीं बिग बी के ठग्स ऑफ हिंदोस्तान में भी नजर आने वाले है। बिग बी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और पिछले दिनों अपने घटते फॉलोवर्स के कारण वह सुर्खियों में छाए रहे थे।

ये भी पढ़ें:

रूचि के अनुसार खबरें पढ़ने के लिए यहां किल्क कीजिए

ताजा अपडेट के लिए लिए आप हमारे फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल को फॉलो कर सकते हैं