इंस्टा पर बहु को अनफॉलो के बीच आया बिग बी का क्रिप्टिक मैसेज और फोटो

Amitabh Bachchan Shares Cryptic Tweet : बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन के बेटे अभिषेक बच्चन और बहु ऐशवर्या राय के बीच अलगाव की खबरें लगातार सोशल मीडिया पर बनी हुई हैं। इन खबरों को उस वक्त और भी हवा मिली जब बिग बी को इंस्टाग्राम पर बहु ऐशवर्या राय को अनफॉलो करने की खबरें सामने आई।

0
349

Amitabh Bachchan Shares Cryptic Tweet : बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन के बेटे अभिषेक बच्चन और बहु ऐशवर्या राय के बीच अलगाव की खबरें लगातार सोशल मीडिया पर बनी हुई हैं। इन खबरों को उस वक्त और भी हवा मिली जब बिग बी को इंस्टाग्राम पर बहु ऐशवर्या राय को अनफॉलो करने की खबरें सामने आई।

बता दें कि अमिताभ बच्चन सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वाले फिल्मी सितारों में से एक हैं। इन खबरों के बीच एक्टर ने लगातार चुप्पी साध रखी है। लेकिन ऐश को अनफॉलो करने की खबरों के बीच एक्टर ने एक बार फिर सोशल मीडिया एक्स पर एक अजीब पोस्ट शेयर किया है। इस पोस्ट के द्वारा वह क्या कहना चाहते हैं? और किसकी ओर इशारा कर रहे हैं? ये कहना थोड़ा मुश्किल है। लेकिन सोशल मीडिया पर नेटीजंस एक बार फिर इस ट्वीट को ऐश्वर्या राय से जोड़कर देख रहे हैं।

क्या लिखा है पोस्ट में

दरअसल, बेटे अभिषेक बच्चन और बहू ऐश्वर्या राय बच्चन के अलग होने की अफवाहों के बीच अभिनेता अमिताभ बच्चन ने अपने सोशल मीडिया पर एक क्रिप्टिक मैसेज शेयर किया है। ये मैसेज बिग बी ने उस वक्त पोस्ट किया जब ऐसा माना जा रहा है कि वह बहु ऐश से नाराज हैं, और इसलिए उन्होंने ऐश को अनफॉलो कर रखा है।

एक्टर ने अपने एक्स अकाउंट पर एक पोस्ट के साथ एक पिक्चर भी शेयर की। इस तस्वीर में अभिनेता विचारों में खोए नजर आ रहे हैं। अभिनेता ने लिखा, ‘ट्वीट 4854 – सब कुछ कह दिया, सब कुछ किया गया… तो जो करना था किया, जो किया तो किया।’  इस पोस्ट के बाद से ही फैंस एक बार फिर से सोच में पड़ गए हैं। वहीं एक बड़े तबके का ये मानना है कि अमिताभ ऐश्वर्या कभी एक-दूसरे को फॉलो करते ही नहीं थे। ऐसे में फैलाई जा रही ये खबर फेक है।

ये भी पढ़ें : Mast Mein Rehne Ka’ Review : अकेलेपन और जीवन जीने की कहानी है ‘मस्त में रहने का’

पेरिस फैशन वीक से शुरु हुई थी रूमर्स

आपको बता दें पेरिस फैशन वीक में ऐश्वर्या और नव्या दोनों ने वॉक किया था। इस दौरान पेरिस फैशन वीक में नव्या को सपोर्ट करने के लिए उनकी मां श्वेता और नानी जया बच्चन वहां पहुंचे हुए थे। वहीं ऐश्वर्या के साथ केवल उनकी बेटी आराध्या ही नजर आ रहीं थी।

इतना ही नहीं ऐश्वर्या के जन्मदिन पर भी बच्चन परिवार नदारद दिखा। ऐश्वर्या अपनी मां और बेटी आराध्या के साथ केक काटती दिखीं। इसके बाद अभिषेक बच्चन के हाथों में भी एंगेजमेंट रिंग मिसिंग देखने को मिली। इसी सबको लेकर ये अफवाहें सामने आने लगीं कि परिवार में खिटपिट चल रही है।

ये भी पढ़ें : Mast Mein Rehne Ka’ Review : अकेलेपन और जीवन जीने की कहानी है ‘मस्त में रहने का’

साथ व्हाट्सऐप पर जुड़ने के लिए क्लिक करें (We’re now on WhatsApp, Click to join)


ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैंऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।