अमिताभ बच्चन की अचानक बिगड़ी तबीयत, स्पेशन प्लेन से बुलाए गए डॉक्टर्स

611

जोधपुर: अमिताभ बच्चन इन दिनों अपनी आगामी फिल्म ठग्स ऑफ हिंदुस्तान की शूटिंग के लिए राजस्थान आए हुए है। उनकी फिल्म की शूटिंग जोधपुर में चल रही है। फिल्म के सेट से खबर है कि बिग बी की अचानक तबीयत खराब होने के कारण शूटिंग रोकन पड़ी। हालांकि अभी तक उनके स्वास्थ्य से जुड़ी कोई जानकारी नहीं मिल पाई है।

आपको बता दें बिग बी ने अपने तबीयत खराब होने की जानकारी खुद दी है। उन्होंने अपने ब्लॉग में बताया क‍ि तब‍ीयत खराब लग रही है। खबरों के मुुुताब‍िक, अमिताभ एक चार्ट्ड प्लेन से मुंबई ये डॉक्टर्स बुलाएं गए हैं। अभी कुछ द‍िन पहले ही कोकिलाबेन अस्पताल में अमिताभ का रूटीन चेकअप हुआ था।

अमिताभ बच्चन ने ब्लॉग में लिखा-‘सुबह के 5 बजे, एक नई सुबह की शुरूआत, कुछ लोग जीने के लिए काम करते हैं और मेहनत करते हैं। यह कठोर है, बिना मुश्किलों के कुछ हासिल नहीं होता, काफी संघर्ष, निराशा और दर्द होगा…तभी हम सभी की उम्मीदें पूरी होंगी…कभी होंगी और कभी नहीं…जब वे नहीं कहे तब हमें अपना बेहतर देने की आवश्यकता है।’
amitabh-bachchan-admitted-to-lilavati-hospital-324x160

उन्होंने लिखा, ‘मैं कल सुबह अपने डॉक्टरों की टीम को अपने शरीर की जांच के लिए बुलाउंगा और वो मुझे फिर सेट कर देंगे .. मैं आराम करूंगा और आगे क्या हुआ इसके लिए आपको सूचित करता रहूंगा’।

आपको बता दें इस फिल्म में आमिर खान, कैटरीना कैफ फातिमा सना शेख जैसे कलाकार भी मुख्य भूमिका में है। यह फिल्म यशराज फिल्म्स बैनर तले बन रही इस फिल्म में के अमिताभ पहली बार आमिर खान के साथ दिखाई देंगे। इस फिल्म के सेट से अमिताभ बच्चन की पहले कुछ तस्वीर भी सामने आईं थीं। फिल्म के लिए बिग बी का लुक बेहद अलग नजर आया। तस्वीरों में अमिताभ अपने सर पर साफा बांधे, पीठ पर तलवार लिए एक योद्धा की तरह नजर आए थे।
amitabh-bachchan_031318115807

खबर है कि ठग्स ऑफ हिंदुस्तान को हॉलीवुड फिल्म पाइरेट्स ऑफ कैरिबियन का इंडियन वर्जन है। यह एक एक्शन एडवेंचर फिल्म होगी। जो अगले साल बड़े पर्दे पर रिलीज होगी। इस फिल्म का निर्देशन विजय कृष्णा आचार्य कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें:

 रूचि के अनुसार खबरें पढ़ने के लिए यहां किल्क कीजिए

(खबर कैसी लगी बताएं जरूर। आप हमें फेसबुकट्विटर और यूट्यूब पर फॉलो भी करे