कांग्रेस नेता अधीर रंजन ने धारा 370 पर दिया विवादित बयान, सोनिया गांधी भी हुई हैरान, देखें Video

0
532

नई दिल्ली: मंगलवार को लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी ने जम्मू-कश्मीर को लेकर एक विवादास्पद बयान दिया। उन्होंने कहा कि कश्मीर का मसला संयुक्त राष्ट्र (UN) में है और UN इसे मॉनिटर कर रहा है, तो इस मामले पर सरकार कैसे बिल बना सकती है।

अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि भारत के एक प्रधानमंत्री ने जम्मू-कश्मीर के मुद्दे पर शिमला समझौता किया, दूसरे प्रधानमंत्री लाहौर यात्रा की तो फिर इसे अंदरूनी मामला कैसे माना जाएगा। संसद में इस मुद्दे पर खूब हंगामा हुआ।

इसके जवाब में केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा कि कांग्रेस को बताना चाहिए कि क्या कश्मीर को संयुक्त राष्ट्र मॉनिटर करे? अमित शाह ने कहा कि कश्मीर भारत का अभिन्न अंग है, कश्मीर पर संसद ही सर्वोच्च है। कश्मीर को लेकर नियम-कानून और संविधान में बदलाव से कोई नहीं रोक सकता। जब मैं जम्मू कश्मीर कहता हूं तो उसमें पाक अधिकृत कश्मीर और अक्साई चीन भी शामिल है और दोनों भारत के अभिन्न अंग हैं।

आपको बता दें, जम्मू-कश्मीर का बहुत बड़ा हिस्सा पाकिस्तान ने अवैध रूप से अपने कब्जे में लिया हुआ है जिसे पाक अधिकृत कश्मीर कहा जाता है, इसके अलावा 1963 में पाकिस्तान ने कुछ हिस्सा चीन को दे दिया है जिसे अक्साई चीन कहा जाता है।

अधीर रंजन चौधरी के इस बयान के बाद सोशल मीडिया पर #ShameOnCongress ट्रेंड करने लगा। जिसमें कई तरह के राहुल गांधी और अधीर रंजन चौधरी के मीम्स शेयर किए जा रहे हैं।

सोमवार को केंद्र सरकार ने जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटाए जाने के साथ जम्मू-कश्मीर पुनर्गठन बिल के जरिए जम्मू-कश्मीर को केंद्र शासित प्रदेश बनाने की घोषणा की है साथ में लद्दाख को जम्मू-कश्मीर से अलग रखकर अलग से केंद्र शासित प्रदेश बनाए जाने का ऐलान भी हुआ है। जम्मू-कश्मीर पुनर्गठन बिल पर आज संसद में चर्चा हो रही है।

देखें वीडियो-

ये भी पढ़ें:
धारा 370 खत्म होने पर खुश नहीं राहुल गांधी, मोदी सरकार के लिए दिया ऐसा बयान
मिशन कश्मीर को पूरा करने के पीछे है इन 12 किरदारों का अहम रोल
देश की अदालतों में 2 लाख से अधिक मामले 25 साल से लंबित: रंजन गोगोई

ताजा अपडेट के लिए लिए आप हमारे फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल को फॉलो कर सकते हैं