कौन होगा BJP का नया अध्यक्ष? शुरू हुई अमित शाह की नेताओं के साथ मीटिंग

0
482

नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव में मिली जीत के बाद बीजेपी अपने अगले मिशन पर जुट गई है। दरअसल, अमित शाह के कैबिनेट मंत्री बन जाने के बाद अब पार्टी को एक नए अध्यक्ष की जरूरत है। ऐसे में पार्टी के नए अध्यक्ष के लिए मंथन शुरू हो गया है।

खबर है कि केंद्रीय गृह मंत्री और भारतीय जनता पार्टी अध्यक्ष अमित शाह आज पार्टी की राज्य इकाईयों के साथ बैठक कर रहे हैं और वह पार्टी में होने वाले संगठन के चुनाव पर मंथन करेंगे। इस बैठक में सभी राज्यों के प्रमुख, महामंत्री और राज्य प्रभारी शामिल हो रहे हैं।

खबर तो ये भी है कि सत्ता में आने के बाद भी बीजेपी अपने विस्तार की ओर कदम बढ़ा रही है। इस बैठक में बीजेपी के सदस्यता अभियान की रूप रेखा तय की जाएगी। सदस्यता अभियान के बाद ही सभी राज्यों में संगठन चुनाव होंगे। इसके लिए अमित शाह ने अलग से 18 जून को महासचिवों की बैठक बुलाई है। इसके अलावा मीटिंग में इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव पर भी मंथन होगा। महाराष्ट्र, झारखंड और हरियाणा में विधानसभा चुनाव होने हैं।

आपको बता दें, बीजेपी अध्यक्ष के साथ-साथ उत्तर प्रदेश और बिहार के प्रदेश अध्यक्ष को लेकर भी मंथन होना है। क्योंकि यूपी के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र नाथ पांडेय और बिहार के नित्यानंद राय अब मोदी कैबिनेट का हिस्सा हैं।

बता दें कि 2019 के लोकसभा चुनाव की वजह से पिछले साल सितंबर, 2018 में होने वाले पार्टी के चुनाव टाल दिए गए थे। तब पार्टी ने तय किया था कि पद पर रहने वाले सभी लोग चुनाव नतीजों तक अपना काम जारी रखेंगे. इसको लेकर एक प्रस्ताव पास किया गया था।


सूत्रों के हवाले से खबर ये भी आ रही है कि अमित शाह कैबिनेट मंत्री के साथ भाजपा के अध्यक्ष पद पर भी बनें रहेंगे और ये ही फॉर्मूला उत्तरप्रदेश और बिहार अध्यक्ष पर भी लागू होगा। लेकिन जबतक किसी बात ऑफिशियल पुष्ठि नहीं हो जाती कुछ भी कहना सही नहीं है।

ये भी पढ़ें:
गुजरात से नहीं टकराएगा ‘वायु’, लेकिन इस फेमस मंदिर को हुआ भारी नुकसान
अब आया MenToo, झूठे रेप व शोषण के आरोपों पर पुरुष तोड़ना चाहते हैं चुप्पी
बिहार में मस्तिष्क बुखार का कहर, अबतक 31 बच्चों की मौत, फिर से प्रशासन मौन

HTC ने लॉन्च किए U19e और डिजायर 19+ स्मार्टफोन, जानिए फीचर्स और कीमत

ताजा अपडेट के लिए लिए आप हमारे फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल को फॉलो कर सकते हैं