अमेठी: बीजेपी मंत्री स्मृति ईरानी के खास करीबी सुरेंद्र सिंह की हत्या का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है, शनिवार देर रात गोली मार कर हत्या कर दी गई। सुरेंद्र सिंह रात को अपने घर के बाहर सो रहे थे, इसी बीच अज्ञात बदमाशों ने उन पर फायरिंग कर दी।
उधर अमेठी से हाल ही में सांसद बनीं स्मृति ईरानी मृतक सुरेंद्र सिंह के शोक में डूबे परिवार से मिलने रविवार को लखनऊ पहुंच रही हैं। वहीं सुरेंद्र सिंह के बेटे अभय ने रविवार को इस घटना के बारे में बताया, ‘मेरे पिता घर के बाहर थे और हम लोग अंदर थे। अचानक बाहर गोली चलने की आवाज आई। हम बाहर दौड़ कर आए और देखा कि उनके सिर से काफी खून बह रहा है। हमलोग उन्हें जिला अस्पताल ले गए जहां डॉक्टरों ने ट्रामा सेंटर रेफर दिया। लखनऊ ले जाते वक्त उनकी मौत हो गई।’
सुरेंद्र सिंह के बेटे अभय ने इस हत्या के पीछे कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर आरोप लगाया है। अभय ने कहा, हमने हमलावरों को तो नहीं देखा लेकिन इतना साफ है कि इसमें कांग्रेस पार्टी शामिल है। मेरे पिताजी ने काफी सक्रियता से स्मृति ईरानी के लिए प्रचार किया था और इस बूथ से बीजेपी को अच्छे वोट भी मिले थे।’
अभय ने कहा कि ‘मेरे पिता स्मृति ईरानी के प्रचार में चौबीसों घंटे लगे रहते थे। स्मृति ईरानी की जीत के बाद उन्होंने विजय यात्रा भी निकाली थी। मुझे लगता है कांग्रेस कार्यकर्ताओं को यह बात पसंद नहीं आई। हमें कुछ लोगों पर संदेह है।’ बताया जा रहा है कि सुरेंद्र सिंह का प्रभाव कई गांवों में था। इसी कारण स्मृति ईरानी के सुरेंद्र सिंह के गांव के आसपास के इलाकों में अच्छा खासा वोट मिला।
पुलिस ने बताया उन्होंने इस मामले में दो लोगों को हिरासत में लिया है। मामले की जांच हो रही है। इसके बाद ही कुछ कहा जा सकेंगा।
ताजा अपडेट के लिए लिए आप हमारे फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल को फॉलो कर सकते हैं