अमेरिकी राज्य टेनेसी के नोक्सविले में रहने वाली 28 साल की मॉरिशा डॉटसन ने कैंसर से अपनी जंग सेल्फी के जरिए लोगों के साथ शेयर की है। उन्हें स्कवैमस सेल कार्सिनोमा था, जिसमें स्किन से रिलेटेड कई तरह के कैंसर होने की आशंका रहती है। इस कैंसर की शुरुआत मारिशा की नाक पर एक छोटे से पिम्पल की तरह हुई थी। लेकिन जल्द ही इस पिम्पल ने उनके पूरे चेहरे को बर्बाद कर दिया।
3 साल पहले मारिशा ने नाक पर छोटे से दाने को पहले पिम्पल समझ इग्नोर कर दिया था। लेकिन धीरे-धीरे ये बड़ा होने लगा। जब मारिशा ने डॉक्टर को दिखाया तब शुरुआत में उन्होंने भी इसे पिम्पल ही समझा। हालांकि जब वह ठीक होने की जगह फैलने लगा, तब डॉक्टर्स ने टेस्ट करवाए। रिपोर्ट में पता चला कि वो पिम्पल नहीं, बल्कि कैंसर है। डॉक्टर्स के मुताबिक मारिशा के बचने के मात्र 20 चांसेस थे। लेकिन उन्होंने कैंसर का डटकर सामना किया और उसे हरा दिया।
यूं बर्बाद हो गया चेहरा
हालांकि कैंसर से इस जंग में मारिशा का खूबसूरत चेहरा बुरी तरह बिगड़ गया। सर्जरी कर कैंसर वाले हिस्से को डॉक्टर्स ने हटा तो दिया, लेकिन इसके बदले में मारिशा को अपनी खूबसूरती खोने के रूप में भारी कीमत चुकानी पड़ी। कैंसर उनकी नाक के अलावा उनके जबड़े तक पहुंच गया था। सर्जरी में मारिशा की नाक, जबड़े के अलावा 8 दांत भी हटाने पड़े।
हालांकि कैंसर से इस जंग में मारिशा का खूबसूरत चेहरा बुरी तरह बिगड़ गया। सर्जरी कर कैंसर वाले हिस्से को डॉक्टर्स ने हटा तो दिया, लेकिन इसके बदले में मारिशा को अपनी खूबसूरती खोने के रूप में भारी कीमत चुकानी पड़ी। कैंसर उनकी नाक के अलावा उनके जबड़े तक पहुंच गया था। सर्जरी में मारिशा की नाक, जबड़े के अलावा 8 दांत भी हटाने पड़े।
किस तरह का था ये स्किन कैंसर
squamous cell carcinoma नॉन-मेलेनोमा स्किन कैंसर का रूप है, जिसमें स्किन के बाहरी हिस्से में कैंसर के टिश्यू ग्रो करते हैं। इसके होने के ज्यादातर चांसेस चेहरे, गर्दन, सिर के उपरी हिस्से, बांह, हाथ के पिछले हिस्से और पैर के निचले हिस्से में होते हैं। अगर आप ज्यादा समय धूप में बिताते हैं, तो इस कैंसर की जकड़ में आने के चांसेस ज्यादा रहते हैं। ब्रिटिश स्किन फाउंडेशन के स्पोकपर्सन डॉ बव शेरगिल के मुताबिक, अगर इस कैंसर का लंबे समय तक इलाज न किया जाए तो ये बॉडी के दूसरे हिस्सों में फैलने लगता है और ये खतरनाक भी हो सकता है।
squamous cell carcinoma नॉन-मेलेनोमा स्किन कैंसर का रूप है, जिसमें स्किन के बाहरी हिस्से में कैंसर के टिश्यू ग्रो करते हैं। इसके होने के ज्यादातर चांसेस चेहरे, गर्दन, सिर के उपरी हिस्से, बांह, हाथ के पिछले हिस्से और पैर के निचले हिस्से में होते हैं। अगर आप ज्यादा समय धूप में बिताते हैं, तो इस कैंसर की जकड़ में आने के चांसेस ज्यादा रहते हैं। ब्रिटिश स्किन फाउंडेशन के स्पोकपर्सन डॉ बव शेरगिल के मुताबिक, अगर इस कैंसर का लंबे समय तक इलाज न किया जाए तो ये बॉडी के दूसरे हिस्सों में फैलने लगता है और ये खतरनाक भी हो सकता है।
यहां देखें वीडियो:
ये भी देखें:
- फरहान अख्तर की फिल्म ‘लखनऊ सेंट्रल’ का ट्रेलर रिलीज
- भविष्य की चेतावनी दे रहा है फिल्म ‘कार्बन’ का ये ट्रेलर, एक बार जरूर देखें
- बेसिरपैर के गानों से फेमस हुई ढिंचैक पूजा का नया वीडियो रिलीज
- Video: ये लड़की पहले हेल्प मांगती है, फिर पूछती है कब्रिस्तान का रास्ता
- Video में देखिए तो जरा, कैसे शान से कर रहा है कुत्ता घोड़े की सवारी
- Video: सनी लियोन के गाने पर क्रिस गेल का डांस, फैंस को दिया चैलेंज
- कौन है यह ‘सोनू’? जिसके गाने इंटरनेट पर सभी गा रहे हैं… देखें वायरल VIDEO
- सुपर-डुपर बंदों के लिए है आमिर की ‘सीक्रेट सुपरस्टार’ का ट्रेलर
- मजेदार है…’लखनऊ सेंट्रल’ का ‘कावां कावां’
- ‘जब हैरी मेट सेजल’ का नया गाना ‘फुर्र’ हुआ रिलीज
- #FriendshipDay: आप नहीं जानते होंगे फ्रेंडशिप डे की ये 11 बातें