इंटरनेट सनसनी बने इन अंकल के डांस की दीवानी हुई US की लड़की, वायरल हुआ VIDEO

0
803

सोशल मीडिया: गोविंदा स्टाइल में डांस कर इंटरनेट पर सनसनी मचाने वाले इन अंकल के दीवाने विदेशी भी हो गए है दरअसल भारतीय मूल की दीप बरार अमेरिका में रखती है। उन्होंने अंकल का डांस देखकर उन्हें पूरी तरह कॉपी किया और एक वीडियो एडिट किया जिसके एक हिस्से में प्रो. संजीव श्रीवास्तव दिख रहे हैं और दूसरे में खुद दीप बरार उनकी ही तरह डांस कर रही हैं।

दीप बरार पेशे से अमेरिकी डांसर है। उन्होंने अपनी फेसबुक पर ये वीडियो शेयर किया और कैप्शन में लिखा कि कोई इन्हें जानता है तो प्लीज मुझे बताओं..मैं इनकी फैंन बन गई हूं। इसके बाद क्या भारतीय मीडिया पर दीप बरार का वीडियो वायरल हो गया और देखते ही देखते सोशल मीडिया पर प्रोफेसर और दीप ने सनसनी मचा दी।

ये वीडियो व्हाट्सऐप और फेसबुक पर Uncle Dance Reaction Part-1 के नाम से काफी वायरल हो रहा है। पिछले दो दिनों से सनसनी मचाने वाले ये अकंल दरअसल, मध्यप्रदेश के विदिशा के रहने वाले हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अंकल पेशे से प्रोफेसर है। उनका नाम संजीव श्रीवास्तव है। चर्चा में आने के बाद अंकल ने बताया कि उन्होंने अपनी मां से डांस सीखा लेकिन वह गोविंदा के फैन है।

प्रोफेसर अंकल का वीडियो इतना पसंद किया जा रहा है कि विदेशी मीडिया तक ने भारत में अंकल का पता तक पूछ डाला। मिली जानकारी के अनुसार, उनके कई इंटरव्यू भी हो चुके हैं। तेजी से वायरल होते इस वीडियो को बॉलीवुड स्टार्स क्या यहां तक की एमपी के सीएम शिवराज सिंह चौहान को भी उनकी तारीफ करनी पड़ी। उन्होंने ट्विटर पर वीडियो शेयर करते हुए लिखा मध्यप्रदेश के पानी में कुछ तो बात है, मैं प्रोफेसर साहब के डांस का मुरीद हो गया हूं।

बता दें पिछले दिनों उनकी साली की शादी थी जिसमें प्रोफेसर साहब ने बिंदास होकर ठुमके लगाए थे। स्टेज पर उनकी पत्नी भी उनका साथ देती नजर आयी। गोविंदा के गाने पर गोविंदा की ही स्टाइल में उनके डांस ने न केवल बारातियों का दिल खुश कर दिया और साथ ही साथ खुद भी मशहूर हो गए।

गौरतलब है कि प्रोफेसर अंकल के तीन-चार अलग- अलग डांस वीडियो फेसबुक पेजों पर वायरल हो रहे हैं। सबसे पहले उनका वीडियो फिल्म खुदगर्ज के गोविंदा के गाने ”दिल बहलता है मेरा आपके आ जाने से” गाने पर हुआ था।

देखें वीडियो:

ये भी पढ़ें:

रूचि के अनुसार खबरें पढ़ने के लिए यहां किल्क कीजिए

ताजा अपडेट के लिए लिए आप हमारे फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल को फॉलो कर सकते हैं