नई दिल्ली: इन दिनों विवादों में चल रही EVM मशीन को अगर आप खरीदना चाहते है तो ये प्रोडक्ट अमेजॉन के वेबसाइट पर उपलब्ध है। बता दें कि ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट अमेजन पर इलेक्ट्रॉनिक ईवीएम मशीन (EVM) मशीन का प्रोटोटाइप(नमूना) बनाने की किट उपलब्ध है। यह डीआईवाय (डू इट यॉरसेल्फ, खुद करके देखो) किट 1,700 रुपए में बिक रही है।
अमेजॉन की तरह से मिली जानकारी के अनुसार इस प्रोडक्ट नाम DIY Kit – Electronic Voting Machine (EVM) है। बता दें कि इस कंपनी ने हाल ही में इस डिवाइस को बेचना शुरू किया है इसे 25 नवबंर 2016 से बेचना शुरू किया है। ये मशीन अभी कंपनी के स्टॉक में उपलब्ध है।
कंपनी ने प्रोडक्ट के बारे में जानकारी देते हुए बताया है कि ये किट ईवीएम का प्रोटोटाइप डेवलप करने की एक कोशिश है। और इस मशीन के जरिये वोट किया जा सकता है। इस मशीन में एक यूजर एक बार ही वोट कर सकता है। ऐसा कंट्रोल यूनिट के जरिये ही संभव हो पाता है। वोटिंग खत्म हो जाने के बाद इस मशीन का सिस्टम एक पासवर्ड मांगता है जिसके जरिये किस उम्मीदवार को कितना वोट मिला है इसका पता लगाया जा सकता है। कंपनी ने दावा किया है कि ये मशीन सुरक्षित है और इसमें छेड़छाड़ नहीं की जा सकती है।
किट से बनाया जा सकता है ईवीएम
कंपनी ने दावा किया है कि ये मशीन सुरक्षित है और इसमें छेड़छाड़ नहीं की जा सकती है। कंपनी के मुताबिक इस मशीन में अभी चार कैंडिडेट के वोटिंग के लिए सुविधा दी गई है। अमेजॉन वेबसाइट में दी गई जानकारी के मुताबिक इस मशीन में वोट तभी डाला जा सकता है जब कंट्रोल यूनिट में वोट देने का वटन दबाया जाता है। कंपनी का कहना है कि इस किट के जरिए ईवीएम बनाया जा सकता है।
किट्सगुरु है प्रमुख विक्रेता
अमेजन इस ईवीएम प्रोटोटाइप को किट्सगुरु (kitsguru) वेबसाइट के जरिए बेच रहा है। किट्सगुरु स्कूल-कॉलेज के एजुकेशनल प्रोजेक्ट, एजुकेशनल टॉयज, मैकेनिकल कंपोनेंट्स, इलेक्ट्रिकल प्रोजेक्ट और रोबोटिक्स प्रोजेक्ट बेचती है। 2009 में शुरू हुई यह कंपनी स्टूडेंट्स के लिए एजुकेशनल ट्रेनिंग प्रोग्राम भी चलाती है।
बता दें कि मंगलवार (9 मई) को दिल्ली विधानसभा में आम आदमी पार्टी के विधायक सौरभ भारद्वाज ने दावा किया कि एक विशिष्ट कोड डालकर ईवीएम में गड़बड़ी की जा सकती है और उसके आंकड़ों में फेर बदल किया जा सकता है। सौरभ भारद्वाज ने अपनी बात को साबित करने के लिए दिल्ली विधानसभा में डेमो देकर भी दिखाया।
बता दें कि पंजाब विधानसभा चुनाव में खराब प्रदर्शन के बाद से ही दिल्ली के सीएम अरविन्द केजरीवाल दावा कर रहे हैं कि ईवीएम में गड़बड़ी की जा सकती है। दिल्ली सरकार के पूर्व मंत्री कपिल मिश्रा द्वारा भ्रष्टाचार का आरोप लगाने के बाद दिल्ली विधानसभा में आम आदमी पार्टी ने ईवीएम में गड़बड़ी का डेमो किया।
नीचे दिए लिंक को किल्क कर अन्य खबरें पढ़ें:
- 23 साल के फैयाज को गोलियों से भूना, पांच महीने पहले ही सेना में हुए थे तैनाती
- बेरोजगारों के अच्छे दिन आ रहे है, 1 करोड़ नौकरी का चुनावी वादा पूरा करने का एक्शन प्लान
- 7 साल पुराना प्रेमी कर रहा था दूसरी लड़की से शादी, थाने में रचाई शादी
- सलाम – 84 साल के रिटायर्ड क्लर्क ने सेना को दान में दिए 1 करोड़ रूपये
- विनोद खन्ना की सीट पर BJP के नए चेहरे हो सकते हैं अक्षय कुमार!
- बीबर का म्यूजिक कॉन्सर्ट: भारत आने से पहले रखी ये डिमांड लिस्ट
- भूख हड़ताल पर कपिल मिश्रा, केजरीवाल बताएं नेताओं के विदेश दौरों के लिए पैसे कहां से आए
- कोटा के इस गांव में 2 साल से कोई नहीं बना दूल्हा, जानिए आखिर क्या है वजह
- पेपरलेस हुआ सुप्रीम कोर्ट, PM मोदी बोले- A-4 साइज का एक कागज दस लीटर पानी लेता है
- जॉब्स की खबरों के लिए यहां किल्क कीजिए
- फिल्मों के ट्रेलर और खबरों के लिए यहां किल्क कीजिए
- वीडियो देखने के लिए यहां किल्क कीजिए
- दिनभर की बड़ी खबरों के लिए यहां किल्क कीजिए
(खबर कैसी लगी बताएं जरूर। आप हमें फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फॉलो भी कर सकते हैं)