इस वेब ब्राउजर में कुछ भी सर्च करो किसी को पता नहीं चलेगा, ऐसे करें डाउनलोड

0
460

नई दिल्ली। भारत में ई-कॉमर्स के बाद अब Amazon ने अपना वेब ब्राउजर लॉन्च किया है। कंपनी ने दावा किया है कि यूजर्स यहां जो कुछ भी सर्च करेंगे वह आपकी पर्सनल जानकारी होगी। यानी आपके डेटा की जानकारी किसी को नहीं लगेगी।

अमेजन का यह वेब ब्राउजर खास तौर पर एंड्रॉयड डिवाइसेज के लिए तैयार किया गया है। इस ब्राउजर की खास बात यह की मात्र 2MB का स्‍पेस लेता है। Amazon का दावा है कि यह बिना किसी तरह की अतिरिक्‍त अनुमति मांगे यूजर्स को प्राइवेट मोड में ब्राउज करने की सुविधा देता है। यह ऐप गूगल प्‍ले स्‍टोर पर डाउनलोड के लिए उपलब्‍ध है। आपको बता दें कि अमेजन का यह वेब ब्राउजर एंड्रॉयड 5.0 या इससे ऊपर के वर्जन पर ही काम करेगा।

स्लो इंटरनेट पर भी करेंगा काम-
Amazon के ब्राउजर हल्का और प्राइवेट मोड के अलावा इसकी तीसरी खास बात ही है। भले आपके इंटरनेट की स्‍पीड स्‍लो ही क्‍यों न हो, यह ब्राउजर दूसरे की तुलना में कम स्पीड में भी अच्छा काम करेगा।

हिस्ट्री होगी लॉक
ब्राउजिंग हिस्‍ट्री से कोई यह नहीं जान सकता कि आपने किन-किन वेबसाइट को देखा है। वैसे तो प्राइवेट मोड कई ब्राउजर पर उपलब्‍ध हैं लेकिन ब्राउजर पर आपको सिर्फ नॉर्मल और प्राइवेट मोड ही दिखेंगे। जिससे आप अपनी सुविधा के अनुसार बदल सकते हैं।

Amazon

हैंग होनी की समस्या नहीं-
काम करने के दौरान आप अपने सिस्टम में हैंक होनी समस्या से भी जूझते हैं लेकिन कंपनी ने अपने इस ब्राउजर में यह दावा किया है कि यूजर्स को इस समस्या का सामना यहां नहीं करना होगा। रिपोर्ट्स की मानें तो लेटेस्‍ट एंड्रॉयड ओरियो 8.0 वाले स्मार्टफोन के लिए यह ब्राउजर काफी बेहतर साबित होगा।

ये भी पढ़ें: 

रूचि के अनुसार खबरें पढ़ने के लिए यहां किल्क कीजिए

(खबर कैसी लगी बताएं जरूर। आप हमें फेसबुकट्विटर और यूट्यूब पर फॉलो भी करें )