आज से शुरू हुई Amazon Great Indian Sale, पहले दिन इन प्रोडक्ट्स पर मिल रही है भारी छूट

ये सेल 14 मई तक जारी रहेगी।

0
621

गैजेट्स डेस्क: वेबसाइट अमेजन इंडिया ने Great Indian Sale की आज से शुरूवात कर दी है। ये सेल 14 मई तक जारी रहेगी। जिसमें स्मार्टफोन, लेपटॉप, एक्सेसरीज, टीवी, फैशन और कई अन्य प्रोडक्ट पर छूट दी जा रही है। इसमें मशहूर स्मार्टफोन कंपनी एप्पल, सैमसंग, मोटो और कूलपैड जैसी कंपनियों के फोन पर डील मौजूद है, वहीं रेडमी 4ए सिर्फ प्राइम मेंबर्स के लिए उपलब्ध होगा। यहां जानिए पहले दिन किन प्रोडक्ट्स पर मिल रही है भारी छूट:

Apple iPhone 7 (32GB): ऐप्पल आईफोन 7 के 32 जीबी वैरिएंट की कीमत 60 हजार रुपए है, लेकिन सेल में इसे 43,999 रुपए में खरीद सकते हैं।

Moto G4 Plus (16GB): लेनेवो के अधिकार वाली कंपनी मोटोरोला ने पिछले इस मिड रेंज स्मार्टफोन को लॉन्च किया था। उस समय फोन की कीमत 13,499 रुपए थे, जिसे अमेजन पर 11,499 रुपए में खरीद सकेंगे। फोन में 3 जीबी रैम और 32 जीबी की स्टोरेज और 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। यह फोन फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ आता है।

Coolpad Note 5 (32GB): मेटल यूनिबॉडी वाले कूलपैड नोट 5 (32 जीबी) स्मार्टफोन को पिछले साल लॉन्च किया गया था। इस फोन को 9,999 रुपए में खरीद सकते हैं। यह डुअल सिम स्मार्टफोन 2.5D कर्व्ड ग्लास और बड़ी 4010 mAh की बैटरी के साथ आता है। फोन में 4 जीबी की रैम और 32 जीबी की इंटरनल स्टोरेज है, जिसे बढ़ाकर 64 जीबी तक किया जा सकता है।

Samsung Galaxy C7 Pro (64GB): सैमसंग के मिड रेंज स्मार्टफोन गैलेक्सी सी7 प्रो पर अमेजन 4000 रुपए का डिस्काउंट दे रही है। इसे सेल में 25,990 रुपए में खरीद सकते हैं।

Apple Watch Series 1 (38mm): ऐप्पल की वॉच सीरीज 1 (38mm) अमेजन इंडिया पर 23990 रुपए में मिल रही है।
Apple MacBook Air (13.3 inch): कंपनी ने इसकी कीमत 80,900 रुपए रखी थी, जो सेल में 51,999 रुपए में बिक रही है।
Xiaomi Redmi 4A: इस फोन की कीमत 5999 रुपए है जो फ्लैश सेल के तहत मिलता है। गुरुवार को यह फोन 3 बजे से प्राइम मेंबर्स के लिए उपलब्ध होगा।

नीचे दिए लिंक को किल्क कर अन्य खबरें पढ़ें:

(खबर कैसी लगी बताएं जरूर। आप हमें फेसबुकट्विटर और यूट्यूब पर फॉलो भी कर सकते हैं)