नवरात्रा सेल: Amazon, Flipkart, Paytm दे रहे कई बड़े ऑफर, एकबार जरूर ट्राई करें

कंपनी 500 से ज्यादा ऑफर मोबाइल पर, 2500 से ज्यादा ऑफर्स इलेक्ट्रॉनिक्स पर, होम एंड किचन पर 10 हजार से ज्यादा, और सबसे ज्यादा ऑफर ब्यूटी प्रोडक्ट पर है 3 लाख।

476

गैजेट्स डेस्क: कल से यानि 21 सितंबर से नवरात्रे शुरू हो रहे हैं और इसके साथ ही भारतीय त्यौहारों की धूम बाजार में भी दिखने लगी है। ऐसे में ई-कॉमर्स के बड़ी कपंनियां  Amazon, Flipkart और Paytm अपने ग्राहकों के लिए फेस्टिव सीजन सेल बुधवार से शुरू कर दी है। फ्लिपकार्ट की ‘Big Billion Days’ सेल 20 से 24 सितंबर तक चलेगी। इसमें अलग-अलग कैटेगरी में 90 परसेंट तक का डिस्काउंट दिया जाएगा। आइए आपको बताते है इन कपंनियों के खास ऑफर जो इस फेस्टिवल वीक आपकी जेब का खर्च थोड़ा कम कर देगी।

flipkart-

Flipkart-

सबसे पहले बात करते हैं  फिल्पकार्ट की, जिसकी सेल चार दिन चलने वाली है। फ्लिपकार्ट इस बार ‘buy now and pay later’ का नया ऑप्शन लेकर आया है। इसके लिए वेबसाइट ने कई बैंकों के साथ टाइअप किया है। डेबिट कार्ड से ट्रांजैक्शन करने पर इंस्टॉलमेंट में पे किया जा सकता है। इसके साथ SBI के डेबिट, क्रेडिट कार्ड से शॉपिंग करने पर 10 परसेंट इंस्टेंट डिस्काउंट देगा। बजाज फाइनेसरी से शॉपिंग करने पर नो कॉस्ट ईएमआई की सुविधा मिलेगी। phonePay का यूज करने पर 10 परसेंट कैशबेक मिलेगा। मैन्स, वुमन क्लोदिंग पर 80 परसेंट तक का ऑफ मिलेगा। 15 हजार का फ्रिज 11 हजार में जैसे ऑफर में हैं। 21 सितंबर से स्मार्टफोन के स्पेशल ऑफर दिए जाएंगे। कई महगें फोन्स पर 2000 रूपये तक डिस्काउंट रखा गया है।

ये भी पढ़ें- गूगल का पेमेंट ऐप Tez डाउनलोड करों और घर बैठे पाओ 9000 रूपये

download

अमेजन की Great Indian Festival सेल 21 से 24 सितंबर तक रहेगी। हालांकि अमेजन प्राइम कस्टमर्स के लिए यह 20 सितंबर रात 12 बजे से ही शुरु हो जाएगी। अमेजन सेल में स्मार्टफोन, लैपटॉप, एयर कंडीशनर, फैशन और एसेसरीज पर बड़ा डिस्काउंट दिया जाएगा। अमेजन इस बार फैशन, हेल्थ और ब्यूटी प्रोडक्ट पर ज्यादा फोकस कर रही है। अमेजन का अपना ब्रांड अमेजन बेसिक्स 60 परसेंट के डिस्काउंट के साथ सेल में अवेलेबल होगा। कंपनी 500 से ज्यादा ऑफर मोबाइल पर, 2500 से ज्यादा  ऑफर्स इलेक्ट्रॉनिक्स पर, होम एंड किचन पर 10 हजार से ज्यादा, और सबसे ज्यादा ऑफर ब्यूटी प्रोडक्ट पर है 3 लाख। इसके अलावा कई अन्य प्रोडक्ट पर 6 हजार से ज्यादा ऑफर्स  रखें गए हैं।
paytmmall-k5YF--621x414@LiveMint
पेटीएम की ‘Mera Cashback Sale’ 20 से 23 सितंबर तक चलेगी। इसकी सबसे बड़े खासियत ये है कि यहां कुछ प्रोडक्ट्स पर 100 परसेंट कैशबेक ग्राहकों को दिया जाएगा। Paytm अपने ग्राहकों को फोन खरीदने पर 100% कैशबैक और 200 कस्टमर्स को 100 ग्राम पेटीएम गोल्ड ऑफर दे रहा है।
तो अब इंतजार किसका जल्दी से शुरू हो जाइए लूटने के लिए कहीं आपसे पहले कोई और ना ले जाए आपका खास प्रोडक्ट। इसके साथ आपको ये भी बताते चले कि अक्सर सेल के मौके पर कई बार साइट्स क्रैश होने की संभावना बढ़ जाती है। तो पहले ही अपनी शॉपिंग लिस्ट तैयार कर लीजिए।

अपनी रूचि के अनुसार खबरें पढ़ने के लिए Panchdoot के Homepage पर विजिट करें।

ये भी पढ़ें:

  • रूचि के अनुसार खबरें पढ़ने के लिए यहां किल्क कीजिए

(खबर कैसी लगी बताएं जरूर। आप हमें फेसबुकट्विटर और यूट्यूब पर फॉलो भी करें)