गैजेट्स डेस्क: फेस्टिवल सीजन के दौरान ई-कॉमर्स कंपनियां हर दिन डिस्काउंट, डील्स और सेल के जरिए ग्राहकों को लुभाने में लगी हैं। हाल ही में अमेजन ने ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल को खत्म किया है और अब कंपनी ने एक और सेल आयोजित की है। सेल ‘Amazon Digital Day’ के नाम से आज लॉन्च की गई है और यह केवल 24-घंटे चलने वाली सेल है। यानी आज रात 12 बजे तक ही।
जैसा कि नाम ही डिजिटल है तो कंपनी डिजिटल प्रोडक्ट पर भारी छूट दे रही। इस सेल में खरीदारी करने वालों ग्राहकों को कई सर्विसेज और डिवाइसेज पर डिस्काउंट मिल रहा है। ई-कॉमर्स कंपनी Kindle अनलिमिटेड मेंबरशिप पर डिस्काउंट, Echo रेंज पर डिस्काउंट और Fire TV स्टिक को 3,499 रुपये में दे रही है। Kindle खरीदने के लिए यहां क्लिक करें..
ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर Amazon Echo को 9,999 रुपये की जगह 6,999 रुपये, Echo Spot को 12,999 रुपये की जगह 10,999 रुपये, Echo Plus (फर्स्ट जेनरेशन) 14,999 रुपये की जगह 10,499 रुपये और Echo Plus (सेकेंड जेनरेशन) 14,999 रुपये की जगह 11,999 रुपये में सेल किया जा रहा है। इसी तरह वॉयस रिमोट के साथ फायर टीवी स्टिक को 3,499 रुपये में लिस्ट किया गया है। Echo Plus खरीदने के लिए यहां क्लिक करें…
ये भी पढ़ें: OnePlus 6T हुआ लॉन्च, Jio दे रहा है 5,400 रुपये का कैशबैक, जानिए क्या है खास
सेल के दौरान ग्राहकों को किंडल, इको स्मार्ट स्पीकर और फायर टीवी मीडिया प्लेयर की रेंज पर 30 प्रतिशत की छूट मिलेगी। जो ग्राहक डिजिटल डे सेल के दौरान शॉपिंग करेंगे, वे हर घंटे एक इको डॉट स्मार्ट स्पीकर जीतने का मौका भी पा सकते हैं।बाकी ऑफर्स की बात करें तो Kindle Paperwhite को सेल के दौरान 10,999 रुपये की जगह 8,799 रुपये और Kindle e-reader को 5,999 रुपये की जगह 4,799 रुपये में सेल किया जा रहा है।
किसी भी eBook को खरीदने पर 50 प्रतिशत (मेक्सिमम 100 रुपये) तक की छूट, पॉप्यूलर eBook पर 80 प्रतिशत की छूट दी जा रही है। इन सबके अलावा Kindle ऑफर्स की बात करें तो 6 महीने का सब्सक्रिप्शन 999 रुपये की जगह 799 रुपये में और 24 महीने का सब्सक्रिप्शन 4,776 रुपये की जगह 2,799 रुपये में सेल किया जा रहा है। अमेजन की ओर से पॉपुलर ई-बुक्स पर 80 प्रतिशत डिस्काउंट और अमेजन पे बैलेंस पर 50 प्रतिशत तक कैशबैक दिया जा रहा है।
ये भी पढ़ें: Jio गिफ्ट कार्ड हुआ लॉन्च, ऐसे उठाएं फायदा और जानें क्या है खास
ये ऑफर्स भी हैं खास-
सेल के दौरान जो यूजर अमेजन एनुअल मेंबरशिप के लिए साइन-अप करेंगे उन्हें 250 रुपये कैशबैक अमेजन पे बैंलेस के रूप में मिलेगा। इसके अलावा अमेजन 10 दिनों में 5 मूवीज या टीवी एपिसोड देखने पर चुनिंदा ग्राहकों को 5,000 रुपये तक कैशबैक दे रहा है। साथ ही मिर्जापुर का ट्रेलर देखने पर ग्राहकों के पास फिल्म की कास्ट से मिलने या कुछ गिफ्ट जीतने का मौका होगा।
ये भी पढ़ें:
- करीना कपूर की बेटी की पहली फिल्म का टीजर आउट, इस स्टार के साथ दिए Kissing सीन
- नेशनल पार्क में 800 फुट की ऊंचाई से गिरकर मरे भारतीय दंपती
- LOC पार कर पाक सेना के ठिकानों पर भारतीय सेना का बड़ा हमला, देखें ये Video
- ये बैंक दे रहा है मोबाइल से क्रेडिट कार्ड ब्लॉक और अनब्लॉक करने सुविधा, जानिए कैसे?
- कपड़े उतारने वाली इस लड़की के क्यों धड़ाधड़ वीडियो शेयर करने में लगे हैं लोग?
- इस पिक्चर और हमारी मैगज़ीन को जरुरत है, आपके हिंदी कैप्शन की !
- नौकरी ही नौकरी, ऐसे करें जल्द आवेदन
- दीवाली से पहले शॉपिंग के लिए बन रहे 4 बड़े शुभ मुहूर्त…जानिए कब क्या खरीदें ?
- दुनिया को सबसे बड़ी मूर्ति देने जा रहे हैं पीएम मोदी, ये है खासियत, देखें तस्वीरें
- UGC NET 2018: ये है परीक्षा की नई तारीख, यहां पढ़ें पूरी डिटेल्स
रूचि के अनुसार खबरें पढ़ने के लिए यहां किल्क कीजिए
- फिल्मों के ट्रेलर और खबरों के लिए यहां किल्क कीजिए
- जॉब्स की खबरों के लिए यहां किल्क कीजिए
- वीडियो देखने के लिए यहां किल्क कीजिए
- दिनभर की बड़ी खबरों के लिए यहां किल्क कीजिए
ताजा अपडेट के लिए लिए आप हमारे फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल को फॉलो कर सकते हैं